UP News: बिहार में होमगार्ड को गोली मारने वाला इनामी बदमाश साथी संग मुठभेड़ में घायल, दोनों अस्पताल में भर्ती
कुशीनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 25000 रुपये का इनामी बदमाश कुतुबुद्दीन उर्फ छोटू और उसका साथी जावेद अख्तर उर्फ लड्डन घायल हो गए। दोनों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए। कुतुबुद्दीन पर शराब और गो तस्करी सहित कई मामलों में आठ मुकदमे दर्ज हैं और वह बिहार में होमगार्ड को गोली मारने के मामले में भी शामिल रहा है।

जागरण संवाददाता, कुशीनगर। कुशीनगर के रामकोला के परसौनी में मंगलवार की दोपहर में बदमाश व पुलिस की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। उनके पास से तमंचा, कारतूस बरामद हुआ। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों की पहचान कुतुबुद्दीन उर्फ छोटू निवासी सोहरौना थाना कोतवाली व जावेद अख्तर उर्फ लड्डन परसौनी रामकोला के रूप में हुई। कुतुबुद्दीन ने बीते दिनों बिहार के गोपालगंज के कुचायकोट में होमगार्ड को गोली मारी थी। कुशीनगर पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
गो तस्करी सहित कई धाराओं में आठ मुकदमे पंजीकृत
एसपी संतोष कुमार मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली। एसपी ने बताया कि कुतुबुद्दीन के विरुद्ध कोतवाली पडरौना व सेवरही थाने में शराब, गो तस्करी सहित कई धाराओं में आठ मुकदमे पंजीकृत हैं। सेवरही पुलिस ने उसके विरुद्ध गैंग्सटर की कार्रवाई की है।
आज दोपहर में स्वाट टीम को सूचना मिली कि रामकोला के परसौनी गांव में वह मौजूद है। इस पर पुलिस की संयुक्त टीम परसौनी पहुंच घेराबंदी की। पुलिस के आने भनक पाकर वह और उसका साथी बागीचे की ओर भागे।
टीम ने पीछा किया तो बदमाशाें ने टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में कुतुबु्द्दीन के दाएं व साथ रहे बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी, दोनों गिर पड़े। दूसरे बदमाश की पहचान परसौनी के ही जावेद अख्तर के रुप में हुई। दोनों के पास से एक-एक तमंचा, दो-दो कारतूस मिले। मौके से तीन खोखा भी बरामद हुआ। दोनाें को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी ने बताया कि कुतुबुद्दीन शातिर अपराधी है, जो शराब व गो तस्करी की घटनाओं को अंजाम देता है। बीते मार्च में ही कुतुबुद्दीन ने बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट में पुलिस टीम पर गोली चला दी थी। इसमें होमगार्ड के पेट में गोली लगी थी। आज वह अपने साथी जावेद से मिलने उसके घर आया था।
दोनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्रवाई की जा रही है। टीम में स्वाट टीम प्रभारी आशुतोष सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना रवि राय, साइबर सेल प्रभारी मनोज पंत, प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज धनवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक नेबुआ नौरंगिया रामसहाय चौहान, अपराध निरीक्षक रामकोला संतोष श्रीवास्तव शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।