योगी कैबिनेट का फैसला, अयोध्या में बनेगा श्रवण- दृष्टिबाधित व मानसिक मंदित बच्चों का Day Care सेंटर
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या में 3 से 6 साल तक के श्रवण बाधित दृष्टिबाधित और मानसिक रूप से मंदित बच्चों की देखभाल के लिए बचपन डे केयर सेंटर बनाने का फैसला किया है। इसके लिए अयोध्या के ब्रह्मकुंड की 4 हजार वर्गफुट नजूल की जमीन दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग को मुफ्त में दी जाएगी। कैबिनेट बैठक में भूमि हस्तांतरित करने के इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार तीन से साल वर्ष की आयु तक के श्रवण बाधित, दृष्टिबाधित एवं मानसिक मंदित छात्रों की देखभाल के लिए अयोध्या में बचपन डे केयर सेंटर की स्थापना करेगी। इसके लिए अयोध्या के ब्रम्हकुंड की चार हजार वर्गफिट नजूल की भूमि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग को निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी। इस प्रस्ताव पर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली कैबिनेट में स्वीकृति मिल गई है।
अयोध्या के जिलाधिकारी ने 20 अगस्त 2024 को इस बचपन डे केयर सेंटर की स्थापना के लिए नजूल भूमि जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अयोध्या को हस्तांतरित करने की संस्तुति सहित प्रस्ताव उपलब्ध कराया था। यह भूमि विभाग को निःशुल्क हस्तांतरित करने का अनुरोध किया गया था।
कैबिनेट में प्रभावी जिलाधिकारी सर्किल दर पर छूट प्रदान करते हुए शर्तों एवं प्रतिबंधों के अधीन भूमि निःशुल्क हस्तांतरित करने का प्रस्ताव लाया गया था। कैबिनेट बैठक में भूमि हस्तांतरित करने के इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है।
इसे भी पढ़ें- 'अयोध्या में बनाया जाए थाई रामायण मंदिर', बुद्ध विहार के पूर्व चीफ इन मांक ने PM मोदी के सामने रखा प्रस्ताव
यूपी कैबिनेट की बैठक में 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह 11:30 बजे लोकभवन में कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में आवास और पीडब्ल्यूडी से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति मिली है। कुल 15 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इनमें से एक ये है कि यमुना एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल को जोड़ने का काम अब यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के बजाय एनएचएआइ करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।