कुशीनगर में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने ठेला वालों को रौंदा, मचा हड़कंप; एक की मौत दूसरा गंभीर
कुशीनगर में बीती रात एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने दो ठेला चालकों को कुचल दिया जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक हादसे में मोनू मद्धेशिया नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि मंटू मद्धेशिया गंभीर रूप से घायल है और लखनऊ पीजीआई में जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।

जागरण संवाददाता, कसया। नगर के गोला बाजार में मंगलवार की देर रात अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने दो युवकों को रौंद दिया। एक की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरा लखनऊ पीजीआई में जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है। दोनों मित्र थे और वह नगर में सड़क किनारे ठेला पर फल बेचने का रोजगार करते थे। पुलिस ने स्कॉर्पियो कब्जे में लेकर चालक प्रापर्टी डीलर को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
गोलाबाजार निवासी 25 वर्षीय मोनू मद्धेशिया व 22 वर्षीय मंटू मद्धेशिया गहरे मित्र थे। मोनू हाईवे चौराहे पर तो मंटू गोलाबाजार में फुटपाथ पर फल बेचने का कार्य करते थे। रात लगभग 11 बजे मोनू अपनी दुकान बंद कर मंटू का दुकान बंद करा रहा था। इसी दौरान गांधी चौक की ओर से तेज गति स्कॉर्पियो आई और गलत साइड में जाकर सड़क किनारे खड़े दोनों को रौंद दिया। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
.jpg)
हादसे में एक की मौत हो गई। जागरण
स्वजन उन्हें आनन फानन पास ही सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने जिला स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां चिकित्सकों ने मोनू को मृत घोषित कर दिया और मंटू को इलाज के लिए पीजीआई भेज दिया। दूसरी ओर दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक और उसमें सवार तीन अन्य लोग कूद कर फरार हो गए। मौजूद लोगों ने स्कॉर्पियो को छतिग्रस्त कर दिया।
इसे भी पढ़ें- कुशीनगर में ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, एक की मौके पर मौत
पुलिस ने नंबर के जरिए स्कार्पियो स्वामी की पहचान कर गोरखपुर निवासी आलोक सिंह को देर रात हिरासत में ले लिया। हाईवे चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो शालिनी सिंह के नाम से है। उनके पति आलोक सिंह उसे चला रहे थे। वह कसया में प्रापर्टी डीलर का कार्य करते हैं। उन्हें हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।