Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, छुट्टी पर आए थे घर

    Updated: Sat, 17 May 2025 12:31 PM (IST)

    कुशीनगर के तमकुहीराज थाना क्षेत्र में मंझरिया के पास शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक सैफ और नीतीश पंजाब में साथ काम करते थे और छुट्टी पर घर आए थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बाएं से मृतक सैफ, मृतक नीतीश पटेल की फाइल फोटो। जागरण

    जागरण संवाददाता, तरयासुजान। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के मंझरिया के समीप शुक्रवार रात एक ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा शुक्रवार देर रात लगभग 12 बजे एनएच पर स्थित एक होटल के पास हुआ। डिबनी खास निवासी सैफ (20) पुत्र जहिर और दनियाड़ी निवासी नीतीश पटेल (20) पुत्र राजू, एक ही बाइक पर सवार होकर तमकुहीराज की ओर जा रहे थे।

    इसे भी पढ़ें- प्रेमी के प्यार में दीवानी चार बच्चों की मां ने सल्फाश खाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

    सड़क हादसे के बाद मचा हड़कंप। जागरण


    इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दोनों युवक पंजाब में एक साथ काम करते थे और हाल ही में छुट्टी पर घर आए थे। स्वजन के अनुसार सैफ अपने मित्र नीतीश को लबनिया किसी रिश्तेदार के यहां ले जा रहा था।

    इसे भी पढ़ें- देशभक्ति की मिसाल: Operation Sindoor से प्रेरित होकर यूपी में 17 नवजात बच्चियों का नाम रखा गया 'सिंदूर'

    सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना से गांव में शोक की लहर है।

    comedy show banner
    comedy show banner