Kushinagar Accident: कुशीनगर में ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, एक की मौके पर मौत
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दर्दनाक हादसे में ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक अपनी मां को ड्यूटी पर छोड़कर लौट रहा था। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

जागरण संवाददाता, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मंगलवार सुबह सफाईकर्मी मां को ड्यूटी पर छोड़कर घर वाले लौट रहे दो दोस्तों को ट्रक ने कुचल दिया। बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना के बाद ट्रक के पहिए में बाइक फंसने के कारण चालक ट्रक छोड़कर कर फरार हो गया। पुलिस व ग्रामीणों ने घायल को एंबुलेंस से सीएचसी फाजिलनगर भेजा। स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
तुर्कपट्टी थाना के गांव सोंदिया निवासी 21 वर्षीय उपलक्ष्य प्रसाद उर्फ सूरज की मां अमरावती, जो मृतक आश्रित कोटे से पड़री विशुनदयाल मेंं सफाई कर्मी के रूप में तैनात हैं। रोज की भांति उनको उपलक्ष्य ड्यूटी पर छोड़ने तैनाती स्थल गांव के ही अपने मित्र भगवती प्रसाद के साथ बाइक से गया था। वहां से वापस घर लौटते समय हाईवे पर गलत लेन से क्रासिंग करने हेतु रजवटिया कट के पास पहुंचे ही थे कि फाजिलनगर की ओर से तेजगति आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया।
दोनों सड़क पर गिर पड़े। ट्रक उन्हें कुचलते आगे बढ़ गया। उपलक्ष्य की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। भगवती गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पहिए में बाइक फंस जाने के कारण ट्रक छोड़कर फरार हो गया। थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने बताया है कि, ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली गई है।
तीन वर्ष पूर्व हुई थी पिता की मृत्यु
उपलक्ष्य के पिता ओमप्रकाश की मृत्यु तीन वर्ष पूर्व ही बीमारी के चलते हुई तो मां को मृतक आश्रित पर नौकरी मिल गई। पति और अब पुत्र को खोने के बाद अमरावती की दुनिया ही उजड़ गई है। पुत्र के मरने की खबर सुनते ही बेहोश हो गईं, होश में आने के बाद कुछ देर चुपचाप बैठी रहीं, फिर अचानक दहाड़ृ मार कर रोने लगीं। उपलक्ष्य के दो बच्चे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।