ससुर ने बहू पर बकुआ से किया हमला, अंगुली काटी... दुष्कर्म के आरोप में बैठी थी पंचायत, हुआ जबरदस्त हंगामा
कुशीनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक बहू ने अपने ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि ससुर ने बहू के साथ उसके कमरे में घुसकर दुष्कर्म किया। इसके बाद पंचायत में विरोध करने पर उसकी अंगुली काट दी। घटना के 15 दिन बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नेबुआ नौरंगिया (कुशीनगर)। कुशीनगर में एक बहू ने अपने ससुर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद गांव में पंचायत बैठी। आरोप है कि पंचायत में विरोध करने पर ससुर ने बकुआ (धारदार हथियार) से बहू पर हमला कर दिया और उसकी अंगुली काट दी।
घटना के 15 दिन बाद पीड़िता के तहरीर सौंपने के बाद सोमवार को पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने कहा जांच में आरोप सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
बहू का आरोप- ससुर ने कमरे में घुसकर दुष्कर्म किया
पीड़िता द्वारा पुलिस को सौंपी गई तहरीर के अनुसार, वह घर पर सास और ससुर के साथ रहती है। पति रोजी -रोटी के सिलसिले में परदेश गए हैं। आरोप है कि बीते 15 दिसंबर को वह अपने कमरे में सोई हुई थी। तभी रात 12 बजे ससुर अंदर आ गया और उसका कपड़ा हटाने लगा तो नींद खुल गई। जब शोर मचाने का प्रयास किया तो उसने मुंह दबाकर दुष्कर्म किया।

इसे भी पढ़ें- पानीपत हनीट्रैप मामले में नया मोड़; महिला ने सरपंच समेत 3 पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
पीड़िता ने मायके वालों के आपबीती सुनाई
पीड़िता का आरोप है कि ससुर ने किसी को नहीं बताने की बात कही। किसी को भी घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। डरी-सहमी पीड़िता दो दिन बाद मायके पहुंची। इस दौरान उसे रोते व परेशान देख जब भाभी ने कारण पूछा तो उसने आपबीती बताई। इसको सुनकर मायके वाले दंग रह गए।
इसके बाद 24 दिसंबर को पीड़िता को लेकर भाई व भाभी और उसके बहनोई ससुराल पहुंचे। फिर पंचायत बुलाई गई, जब पूछताछ करने का प्रयास किया गया तो ससुर ने नाराज होकर बकुआ से बहू के ऊपर हमला कर दिया और उसकी अंगुली काट दी।
बीच बचाव करने आए पीड़िता के बहनोई के पैर पर भी प्रहार कर दिया। उसके हमले में भाभी का दांत टूट गया। घायलों ने पडरौना जिला अस्पताल से उपचार कराया। पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी नेबुआनौरंगिया हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।