पानीपत हनीट्रैप मामले में नया मोड़; महिला ने सरपंच समेत 3 पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
पानीपत हनीट्रैप केस में एक नया मोड़ सामने आया है। गिरफ्तार महिला ने सरपंच समेत तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि 21 दिसंबर को सरपंच उसे गुरुग्राम ले गया जहां एक दोस्त के कमरे में तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर जीरो एफआईआर कर गुरुग्राम के महिला थाना पुलिस को रेफर किया है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। हनीट्रैप मामले में 22 दिसंबर को गिरफ्तार पानीपत की एक महिला की शिकायत पर घरौंडा क्षेत्र के एक गांव के सरपंच समेत तीन पर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। सिटी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर जीरो एफआईआर कर गुरुग्राम के महिला थाना पुलिस को रेफर किया है।
महिला पहले दिन से ही कहती रही कि 21 दिसंबर को सरपंच उसे गुरुग्राम ले गया, जहां एक दोस्त के कमरे में तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया, लेकिन तब किसी ने सुनवाई नहीं की।
हनीट्रैप के आरोप में पुलिस ने महिला को किया था गिरफ्तार
पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर हनीट्रैप में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल में तबीयत बिगड़ने पर उसे पानीपत के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां पर महिला ने डॉक्टर को दोबारा अपनी आपबीती बताई। डॉक्टरों के बोर्ड ने उसका मेडिकल किया। महिला के आरोप सच मिले।
यह भी पढ़ें- Haryana News: सरपंच को हनीट्रैप में फंसा ठगे पांच लाख, दो माह पहले सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती; ऐसे फंसे जाल में
सरपंच ने शिकायत में क्या कहा?
बता दें कि 22 दिसंबर को घरौंडा क्षेत्र के एक गांव के सरपंच ने शिकायत दी थी कि तीन माह पहले उसकी पानीपत की एक महिला से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। जिसके बाद वह दोनों एक कैफे पर चाय पर मिले थे। 21 दिसंबर को वह अपने पानीपत निवासी दोस्त के साथ गुरुग्राम जा रहा था। इसी बीच उसके पास महिला का फोन आया, जिसने गुरुग्राम चलने की जिद की।
बार-बार कहने पर वे गुरुग्राम चले गए, जब वह गुरुग्राम पहुंचे, तब तक क्लब बंद हो चुके थे। वह मेदांता के पास रहने वाले अपने एक दोस्त के कमरे पर चला गया। जहां पर आपसी सहमति से उसने महिला से संबंध बनाए।
शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया हनीट्रैप का केस
जब वह 22 दिसंबर को पानीपत पहुंचा, तो टोल पर महिला के दो युवकों ने उसे पकड़ लिया और उसे जबरदस्ती मॉडल टाउन थाना ले गए, जहां पर महिला ने उस पर दुष्कर्म केस में जेल डलवाने की धमकी दी। बिचौलिए अजय को मौके पर बुलाया। जिसने समझौते के नाम पर 10 लाख मांगे।
उनका आठ लाख में समझौता हुआ। उसने एक लाख रुपये अजय के खाते में डलवाए और चार लाख नकद दे दिए। रुपये लेते ही महिला वहां से अपनी दोस्त के साथ भाग गई। जिसके बाद उसे शक हुआ और उसने मामले की शिकायत पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी, पुलिस ने हनीट्रैप का केस दर्ज कर महिला व बिचौलिए को गिरफ्तार किया। उनके पास से साढ़े तीन लाख बरामद किए।
जेल में तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल लाए
पुलिस ने गिरफ्तार कर महिला को जेल भेज दिया था। शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर जेल पुलिस उसे नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर महिला ने दोबारा डॉक्टर को आपबीती बताई और पुलिस पर मेडिकल न कराने के आरोप लगाए। जिस पर मेडिकल बोर्ड बना और महिला के सैंपल लिए। प्राइवेट पार्ट पर भी चोट मिली।
मौके पर सिटी थाना पुलिस को बुलाया गया। महिला ने पुलिस को शिकायत दी और कहा कि सरपंच ने उसे कॉल कर गुरुग्राम चलने के लिए कहा था। जहां पर उसके साथ सरपंच, उसके दोस्त व उसके मामा ने दुष्कर्म किया। वहीं, बता दें कि सरपंच की अगले महीने शादी होनी है।
ऐसे मामले ने तूल पकड़ा
पुलिस जब प्रेसवार्ता कर रही थी, तो इसी बीच महिला ने हंगामा कर दिया था। महिला ने कहा था कि उस पर लगाए गए आरोप झूठे है। उसके साथ सरपंच, उसके दोस्त व मामा ने दुष्कर्म किया है, पुलिस ने खुद उसके कमरे में रुपये रखे और उससे जबरदस्ती उठवाए।
उसे हनीट्रैप के झूठे केस में फंसाया जा रहा है, पुलिस ने उसका मेडिकल तक नहीं कराया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई। मामला महिला अयोग तक पहुंचा। अगले दिन आयोग की चेयरपर्सन ने बयान दिए थे कि मामले की जांच कराएंगे।

.jpg)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।