Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: सरपंच को हनीट्रैप में फंसा ठगे पांच लाख, दो माह पहले सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती; ऐसे फंसे जाल में

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 09:47 PM (IST)

    पानीपत के घरौंडा क्षेत्र में एक महिला ने हनीट्रैप में फंसाकर सरपंच से 5 लाख रुपये ठग लिए। महिला ने 10 लाख रुपये की मांग की थी लेकिन 8 लाख में सौदा तय हुआ। सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित महिला और बिचौलिए को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से साढ़े तीन लाख रुपये कैश बरामद किया गया है और एक लाख रुपये खाते में होल्ड कराए हैं।

    Hero Image
    पत्रकार वार्ता के दौरान हंगामा करने वाली आरोपित महिला को खींचकर लेकर जाती पुलिस।

    जागरण संवाददाता, पानीपत। घरौंडा क्षेत्र के एक गांव के सरपंच को हनीट्रैप के जाल में फंसाकर एक महिला ने अन्य के साथ मिलकर पांच लाख रुपये ठग लिए। महिला उससे 10 लाख रुपये की मांग कर रही थी, आठ लाख में सौदा तय हुआ था। सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित महिला व बिचौलिए को गिरफ्तार किया। उनके पास से साढ़े तीन लाख रुपये कैश बरामद किया और एक लाख रुपये खाते में होल्ड कराए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस इस मामले की प्रेसवार्ता में जानकारी दे रही थी, इसी बीच महिला ने हंगामा कर दिया। आरोपित महिला का आरोप है कि मुझे झूठे केस में फंसाया जा रहा, पुलिस ने जो रिकवरी दिखाई, वो रुपये खुद कमरे में रखे। उसके साथ शिकायतकर्ता, उसके मामा व दोस्त ने दुष्कर्म किया, पुलिस ने उसका मेडिकल तक नहीं कराया। करनाल के थाना घरौंडा क्षेत्र के एक गांव निवासी सरपंच ने शिकायत में बताया कि उसकी दो माह पहले इंस्टाग्राम पर एक महिला से दोस्ती हुई थी।

    आपसी सहमति से बनाए संबंध

    इसी बीच महिला ने उससे पानीपत के सेक्टर 18 में मुलाकात की। दोनों ने वहा एक रेस्टोरेंट में चाय पी। महिला ने उस पर बाहर घुमाकर लाने का दबाव बनाया। 21 दिसंबर को वह पानीपत निवासी अपने दोस्त के साथ गाड़ी से गुरुग्राम जा रहा था। रास्ते में महिला ने भी साथ चलने की जिद की।

    महिला उनके साथ कार में सेक्टर 12 से सवार हो गई। वे गुरुग्राम पहुंचे तो क्लब बंद हो चुके थे। वे मेदांता अस्पताल के पास रहने वाले अपने एक दोस्त के पास चले गए। जहां आपसी सहमति से संबंध बनाए।

    10 लाख में तय हुआ सौदा

    रविवार को 11 बजे वे पानीपत टोल प्लाजा पर पहुंचे तो दो लड़कों ने उनकी कार के आगे अपनी कार अड़ा दी। महिला ने अपनी महिला दोस्त को अपने साथ गाड़ी में बैठा लिया। दोनों लड़कों ने उसकी कार की चाबी छीन ली। इसके बाद वे उसे माडल टाउन थाने ले गए।

    जहां पर अजय उर्फ राजेश नामक युवक को बुलाया, जिन्होंने मिलकर पीडि़त के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी दी। 10 लाख की मांग की। उनका आठ लाख में सौदा हुआ और एक लाख रुपये अजय के खाते में डलवाए और चार लाख रुपये महिला दोस्त को दिए। रुपये मिलते ही वे बिना शिकायत दिए वहां से भाग गई।

    पुलिस को दी शिकायत

    जिसके बाद उसे हनीट्रैप का शक हुआ और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस के अनुसार रविवार देर शाम महिला व बिचौलिए को पकड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया पुलिस ने रविवार देर शाम आरोपित महिला व बिचौलिए अजय उर्फ राजेश माडल टाउन क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

    पुलिस ने दोनों आरोपितों के कब्जे से वसूली गई 5 लाख रुपये में 3.50 लाख रुपये कैश बरामद किए और एक लाख रुपये खाते में होल्ड कराए। सोमवार को दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। आरोपित महिला एक माल में स्पा सेंटर में काम करती है। महिला के आरोप निराधार हैं, वह अपने बचाव में ऐसा बोल रही है। पुलिस के पास सब तथ्य है, जरूरत आने पर पेश करेंगे।