Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur News: क‍िडनैप हुई दो क‍िशोर‍ियां बरामद, दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के दो आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 04:26 PM (IST)

    यूपी के वाराणसी में पुल‍िस ने दो अपहृत किशोरियों को बरामद कर अपहरण दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के मुकदमों में वांछित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक को बहला-फुसलाकर गत जनवरी जबकि दूसरी को तीन दिसंबर को भगाया गया था। आवश्यक लिखापढ़ी कर पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया। पीड़िताओं का महिला कॉन्‍स्टेबल की देखरेख में जिला महिला चिकित्सालय भेजकर मेडिकल मुआयना कराया।

    Hero Image
    दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के दो आरोपी गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, जौनपुर। लाइन बाजार व जलालपुर थानों की पुलिस ने दो अपहृत किशोरियों को बरामद कर अपहरण, दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के मुकदमों में वांछित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक को बहला-फुसलाकर गत जनवरी जबकि दूसरी को तीन दिसंबर को भगाया गया था। आवश्यक लिखापढ़ी कर पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया। पीड़िताओं का महिला कॉन्‍स्टेबल की देखरेख में जिला महिला चिकित्सालय भेजकर मेडिकल मुआयना कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीतला चौकियां पुलिस चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी व उनके हमराहियों ने मिले सुराग पर रविवार को क्षेत्र के धन्नेपुर चौराहा के पास से 17 वर्षीय किशोरी को बरामद कर वांछित आरोपित मन्नू शाह को गिरफ्तार कर लिया।

    लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को गत जनवरी में वाराणसी के कपसेठी थाना के धौकलगंज का निवासी 41 वर्षीय मन्नू शाह भगा ले गया था। किशोरी के स्वजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तभी से आरोपित व किशोरी की तलाश की जा रही थी। पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि वह किशोरी को लेकर भगाकर पानीपत (हरियाणा) ले जाकर पत्नी की तरह रखे हुए था। पीड़िता का कोर्ट में बयान कराने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

    उधर, जलालपुर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक राम नेवास व उनके हमराहियों ने गत तीन दिसंबर को थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत किशोरी को मिले सुराग पर शनिवार को त्रिलोचन बाजार स्थित कंपोजिट विद्यालय के मैदान से बरामद कर लिया था। वांछित आरोपित जगापुर निवासी सुनील यादव को त्रिलोचन बाजार नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया स्वजन की तहरीर पर अपहरण, दुष्कर्म व पॉक्‍सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किशोरी व आरोपित की तलाश की जा रही थी।  

    नाबालिग को बहलाकर ले जाने के आरोप में पुजारी गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। नाबालिग छात्रा को बहलाकर-फुसलाकर ले जाने के आरोप में चोलापुर थाना क्षेत्र के रौना कला निवासी पुजारी सोनू उर्फ आनंद को पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर (नोयडा) में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने किशोरी को भी बरामद कर लिया। आरोपित पहले भी एक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है।जेवर क्षेत्र के गांव के धार्मिक स्थल पर आनंद पुजारी था।

    बीते दस दिसंबर को गांव की नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। टीमें आरोपित की तलाश कर रहीं थी। रविवार को आरोपित पुजारी को पुलिस ने पलवल पुस्ता से गिरफ्तार कर लिया।

    वर्ष 2015 में भी उसके खिलाफ नाबालिग किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके खिलाफ चोलापुर थाना में मुकदमा दर्ज है।

    यह भी पढ़ें: यूपी में IPS चंद्रकांत मीणा का बड़ा एक्‍शन, तीन इंस्‍पेक्‍टर-13 दारोगा समेत 20 पुल‍िसकर्मि‍यों के खि‍लाफ द‍िए ये आदेश