UP News: कुशीनगर में मदनी मस्जिद के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, दक्षिणी हिस्सा जमींदोज
कुशीनगर की चर्चित मदनी मस्जिद पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया है। हाईकोर्ट के स्थगन आदेश की समय-सीमा बीतते ही रविवार को सरकारी भूमि पर हुए निर्माण को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। मस्जिद पक्ष ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी लेकिन हाईकोर्ट ने आठ जनवरी तक का स्थगन आदेश दिया था।

जागरण संवाददाता, कुशीनगर। हाटा में सरकारी भूमि पर कब्जा कर बन रही मदनी मस्जिद के अवैध निर्माण पर रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रशासन का बुलडोजर चला। कार्रवाई सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक चली और अवैध निर्माण का दक्षिणी हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। सोमवार को पूर्वी व उत्तरी दिशा के अवैध निर्माण को जमींदोज कर कब्जा की सरकारी पौने छह डिसमिल भूमि को खाली कराया जाएगा।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के स्थगन आदेश की समय सीमा आठ फरवरी को पूरा होते ही प्रशासनिक टीम भारी पुलिस बल के साथ पहुंची। आठ बुलडोजर (बैकहो लोडर) लगाकर सरकारी भूमि पर मस्जिद के अवैध निर्माण को गिराना शुरू कर दिया गया।
एसडीएम हाटा योगेश्वर सिंह संग सीओ कसया कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में दस थानों की पुलिस व एक कंपनी पीएसी मौके पर तैनात रही। मस्जिद पक्ष के लोगों ने हाईकोर्ट इलाहाबाद में याचिका दाखिल कर प्रशासनिक कार्रवाई पर रोक लगाए जाने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने आठ जनवरी तक के लिए स्थगन आदेश दिया था।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में खुलेगी नई पुलिस चौकी, SSP ने थानेदारों से बैठक कर जारी किए निर्देश
सुबह सात बजे पहुंची पुलिस
प्रशासनिक टीम ने सबसे पहले नगर का भ्रमण किया तो चर्चा शुरू हो गई कि मस्जिद को लेकर आज कोई बड़ी कार्रवाई होगी। इसके बाद हाटा के करमहा चौराहा के समीप नगरपालिका कार्यालय के बगल में बन रही इस मस्जिद के आसपास सभी के प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात कर शांति व्यवस्था को लेकर दुकानों को भी बंद करा दिया गया।

मौके पर तैनात पुलिस फोर्स। जागरण
अधिकारियों की टीम व पुलिस ने फिर मस्जिद का सर्च आपरेशन चलाया कि मस्जिद में कोई व्यक्ति या सामान तो नहीं है। इस दौरान ड्रोन कैमरा मस्जिद परिसर समेत पूरे क्षेत्र पर सुरक्षा को लेकर निगरानी करता रहा। पूरी जांच परख व सुरक्षा घेरा बनाने के बाद मस्जिद के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलना शुरू हुआ। आठ घंटे की कार्रवाई के बाद दक्षिणी हिस्से का मस्जिद का अवैध चार मंजिला पक्का भाग पूरी तरह जमींदोज हो गया।
मलबे को नगर पंचायत कर्मी हटाना शुरू कर दिए। इस पूरी कार्रवाई पर अधिकारी नजर गड़ाए रहे तो ईओ नगरपालिका हाटा मीनू सिंह ध्वस्तीकरण कार्रवाई को लेकर नपं कर्मचारियों को निर्देश देती रहीं, ताकि कहीं से भी कोई अवैध निर्माण का हिस्सा छूटने न पाए। दूसरी इस कार्रवाई को लेकर पूरे नगर में चर्चा चलती रही तो पुलिस हर एक गतिविधि को टटोलती रही।
इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: गोरखपुर में अपने घर का सपना होगा साकार, होली तक GDA लेकर आ रहा है कुश्मी एन्क्लेव योजना
मदनी मस्जिद में कब क्या हुआ
- 2002 से बन रही चार मंजिला मदनी मस्जिद के सरकारी भूमि पर कब्जा कर निर्माण की शिकायत 17 दिसंबर 2024 को हाटा के ही भाजपा नेता रामबचन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की।
- 18 दिसंबर को प्रशासन ने निर्माण पर रोक लगा दी। पैमाइश करा आठ दिन बाद सरकारी भूमि पर कब्जा कर निर्माण कराने की रिपोर्ट शासन को भेज दी।
- 19 दिसंबर को नगरपालिका हाटा ने भी निर्माण को लेकर नक्शा तलब किया।
- 15 दिन बाद मस्जिद पक्षकारों ने नक्शा प्रस्ततुत किया।
- मस्जिद निर्माण में प्रयोग किए जा रहे धन व अन्य पहलुओं को लेकर 25 जनवरी को मस्जिद पक्ष के जाकिर, शाकिर, जाफर सहित निर्माण समिति के अन्य सदस्यों के विरुद्ध राष्ट्र विरोधी गतिविधि, लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।