Gorakhpur News: गोरखपुर में अपने घर का सपना होगा साकार, होली तक GDA लेकर आ रहा है कुश्मी एन्क्लेव योजना
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) होली के अवसर पर लच्छीपुर में कुश्मी एन्क्लेव योजना शुरू करने जा रहा है। इस 11 मंजिला ऊंची इमारत वाली परियोजना में 2BH ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंड वाली राप्तीनगर टाउनशिप योजना शुरू करने के बाद अब गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) होली के अवसर पर अगले माह तक लच्छीपुर में फ्लैट से जुड़ी कुश्मी एन्क्लेव योजना लांच करने जा रहा है। 11 मंजिला इस ऊंची इमारत वाली परियोजना में टू बीएचके से लेकर थ्री बीएचके और थ्री बीएचके प्लस सर्वेट रूम वाले फ्लैट का विकल्प मिलेगा।
योजना के तहत फ्लैट की दर भी तय कर ली गई है। करीब 52 लाख रुपये में 860 वर्गफीट कवर्ड एरिया का टू बीएचके फ्लैट, 85 लाख रुपये में 1380 वर्गफीट कर्वड एरिया का थ्री बीएचके फ्लैट और करीब 96.50 लाख रुपये में 1560 वर्गफीट कवर्ड एरिया का थ्री बीएचके फ्लैट, सर्वेंट क्वार्टर के साथ उपलब्ध होगा।
प्राधिकरण के मुताबिक योजना के तलपट मानचित्र को अगले सप्ताह तक स्वीकृति मिल जाने की उम्मीद है जिसके साथ ही प्राधिकरण उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (यूपी रेरा) में पंजीकरण के लिए आवेदन होगा। इसके बाद निविदा आमंत्रित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ने लगी भीड़, रोडवेज बसों की मांग बढ़ी
.jpg)
होली में GDA देगा खास ऑफर। जागरण
न्यायालय से फैसले के बाद मिली थी पांच एकड़ भूमि
लच्छीपुर में विकसित ललितापुरम कालोनी के पास खाली पड़ी लगभग पांच एकड़ भूमि का मामला न्यायालय में चल रहा था। पिछले साल 18 मार्च को न्यायालय ने प्राधिकरण के पक्ष में फैसला किया, जिसके बाद यह भूमि विभाग को मिली। इस भूमि के ही दो हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में प्राधिकरण ने कुश्मी एनक्लेव योजना के तहत 286 फ्लैट बनाने का निर्णय किया है। प्राधिकरण, मुख्यमंत्री के सामने योजना का प्रस्तुतीकरण भी दे चुका है।
हाइलाइटर
- 11 मंजिल के कुल पांच टावर बनाए जाएंगे
- 286 फ्लैट कुल बनाए जाएंगे
- 02 टावर ए ब्लाक में और तीन टावर बी ब्लाक में होंगे
- 44-44 फ्लैट होंगे ए ब्लाक के दोनों टावर में
- 22-22 फ्लैट होंगे बी ब्लाक के तीनों टावर में
- 44-44 फ्लैट थ्री बीएचके प्लस सर्वेंट क्वार्टर के दोनों ब्लाक के सभी टावर में होंगे
- ग्राउंड प्लस वन का शापिंग कांप्लेक्स बनेगा
- 397 कार की क्षमता वाली पार्किंग भी बनेगी
- 124 कार ए और बी ब्लाक के टावर में खड़ी हो सकेगी
- 273 कार खुले एरिया में निर्मित पार्किंग में पार्क हो सकेगी
- पार्क, क्लब, स्वीमिंग पूल की भी सुविधा मिलेगी
- एसटीपी एवं कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट भी बनेगा
इसे भी पढ़ें- एम्स गोरखपुर का अनोखा कारनामा: आंख के सामने सांस की नली में पड़ी पाइप, नहीं हुआ दर्द
इस माह के आखिरी या मार्च के पहले पखवारे तक कुश्मी योजना लांच करने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही रेरा में पंजीकरण के लिए भी आवेदन कर दिया जाएगा, जिसके बाद ई-टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। -आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, जीडीए

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।