Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ने लगी भीड़, रोडवेज बसों की मांग बढ़ी

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 12:35 PM (IST)

    Maha Kumbh 2025 में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ ही रोडवेज बसों की मांग में भी इजाफा हो रहा है। गोरखपुर परिक्षेत्र से प्रयागराज के लिए 134 महाकुंभ स्पेशल बसें भेजी गई हैं। वसंत पंचमी स्नान के बाद श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए 180 अनुबंधित बसें भी भेजी गई थीं। शनिवार को भी 150 बसें श्रद्धालुओं को लेकर भेजी जाएंगी।

    Hero Image
    Maha Kumbh 2025: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ फिर बढ़ने लगी है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। वसंत पंचमी स्नान के बाद महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ फिर बढ़ने लगी है। यह ऐसे श्रद्धालु हैं जो माघ पूर्णिमा तक हर हाल में संगम में डुबकी लगा लेना चाहते हैं। इन श्रद्धालुओं को भेजने के लिए परिवहन निगम ने दो दिन में ही गोरखपुर परिक्षेत्र से रोडवेज की 134 महाकुंभ स्पेशल बसें प्रयागराज भेज दी हैं, जिसमें गुरुवार को 56 और शुक्रवार को 78 बसें शामिल हैं। शनिवार को भी 150 बसें श्रद्धालुओं को लेकर भेजी जाएंगी। निगम ने बसों की तैयारी सुनिश्चित कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह के अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र से प्रयागराज के बीच पर्याप्त महाकुंभ स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं। वसंत पंचमी स्नान के बाद गोरखपुर परिक्षेत्र से प्रयागराज के बीच दूसरे डिपो की चल रही रोडवेज की 1910 महाकुंभ स्पेशल बसें वापस भेज दी गई हैं।

    हालांकि, गोरखपुर परिक्षेत्र की 390 महाकुंभ स्पेशल बसें माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि स्नान पर्व तक चलती रहेंगी। श्रद्धालुओं की भीड़ पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज के सीमावर्ती क्षेत्रों और झूसी में सैकड़ों बसें खड़ी हैं। गोरखपुर परिक्षेत्र से जाने वाली बसें झूसी तक चल रही हैं।

    इसे भी पढ़ें- UP News: सीएम योगी के शहर में बनेगा 100 करोड़ की लागत से आधुनिक बस टर्मिनल, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

    Maha Kumbh 2025: संगम में स्नान करते श्रद्धालु। जागरण


    दरअसल, वसंत पंचमी तक गोरखपुर परिक्षेत्र के 38 प्वाइंटों से होकर पौष पूर्णिमा से 2300 महाकुंभ स्पेशल बसें चलाई गई हैं। हालांकि, मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर करीब एक हजार बसें प्रयागराज में ही फंस गईं। बसों का संचालन बाधित होने से श्रद्धालु भी महाकुंभ से बाहर नहीं निकल पाए।

    श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए परिवहन निगम ने गोरखपुर और राप्तीनगर डिपो सहित गोरखपुर परिक्षेत्र से 180 अनुबंधित बसें प्रयागराज भेजी थीं। इसके पहले 26 से 28 जनवरी तक तीन दिन में गोरखपुर परिक्षेत्र से श्रद्धालुओं को प्रयागराज भेजने के लिए गोरखपुर और राप्तीनगर डिपो की लगभग सात सौ बसें महाकुंभ के लिए भेजी गईं। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर परिवहन निगम प्रबंधन ने सोनौली, महराजगंज, बस्ती, लखनऊ और दिल्ली जाने वाली बसों को भी महाकुंभ के लिए रवाना कर दिया।

    इसे भी पढ़ें- एम्स गोरखपुर का अनोखा कारनामा: आंख के सामने सांस की नली में पड़ी पाइप, नहीं हुआ दर्द

    गोरखपुर से झूसी के बीच चल रही एक महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

    श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे भी गोरखपुर से झूसी के बीच एक महाकुंभ आरक्षित स्पेशल ट्रेन संचालित कर रहा है। 05004/05003 नंबर की गोरखपुर-झूसी-गोरखपुर आरक्षित महाकुंभ स्पेशल 09, 10, 11 एवं 12 फरवरी को तथा झूसी से 08, 10, 11, 12 एवं 13 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से रात 09:30 बजे छूटकर दूसरे दिन सुबह 06:00 बजे झूसी पहुंचेगी।