Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: सीएम योगी के शहर में बनेगा 100 करोड़ की लागत से आधुनिक बस टर्मिनल, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 07:01 PM (IST)

    गोरखपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बस टर्मिनल बनेगा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने गोरखपुर बस स्टेशन के नवनिर्माण के लिए एजेंसी नामित कर दी है। बस स्टेशन का निर्माण सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी मॉडल) के आधार पर किया जाएगा। टर्मिनल में अलग-अलग क्षेत्र में चलने वाली बसों के लिए अलग-अलग प्लेटफार्म वातानुकूलित प्रतीक्षालय कैंटीन टीवी मल्टीफंक्शनल कांप्लेक्स होटल रेस्टोरेंट और चार्जिंग प्वाइंट होंगे।

    Hero Image
    गोरखपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बस टर्मिनल बनेगा। जागरण (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बस टर्मिनल बनेगा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने गोरखपुर बस स्टेशन के नवनिर्माण के लिए एजेंसी नामित कर दी है। नक्शा (मॉडल) तैयार करने की प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है। गोरखपुर का बस स्टेशन भी उत्तर प्रदेश के आलमबाग या गुजरात के राजकोट की तर्ज पर बनेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉडल पर मुहर लगते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। निगम ने दो साल में टर्मिनल पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सात साल में आधुनिक बस टर्मिनल अपने भव्य स्वरूप में आएगा। जहां यात्रियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।

    दरअसल, बस स्टेशन के नवनिर्माण के लिए पिछले तीन साल से टेंडर निकाला जा रहा था, लेकिन कठिन शर्तों के चलते परिवहन निगम को कोई निवेशक नहीं मिल पा रहा था। कई बार टेंडर निकालने के बाद भी जब कोई निवेशक आगे नहीं आया तो उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने शर्तों को लचीला बनाने के साथ निवेशकों के लिए और कई सहूलियतें प्रदान की थी।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur Ring Road: गोरखपुर के ताल रिंग रोड के लिए ली जाएगी 2.69 हेक्टेयर भूमि, काश्तकारों ने शुरू की भूमि रजिस्ट्री

    उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 90 साल की लीज भी सुनिश्चित कर दी है। गोरखपुर के अलावा उत्तर प्रदेश के 23 प्रमुख बस स्टेशनों को 90 साल के लीज पर दे दिया गया है। बस स्टेशन का नवनिर्माण सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी मॉडल) के आधार पर किया जाना है। इसके लिए बस स्टेशन परिसर का 14 हजार 416 वर्ग मीटर भूमि चिन्हित कर ली गई है। निर्माण कार्य शुरू होने के साथ बस स्टेशन को दूसरी जगह शिफ्ट भी किया जाएगा।

    गोरखपुर में बनेगा आधुनिक बस टर्मिनल। जागरण


     जानकारों के अनुसार, आधुनिक बस टर्मिनल में अलग-अलग क्षेत्र में चलने वाली बसों के लिए अलग-अलग प्लेटफार्म होंगे। यात्रियों के विश्राम के लिए वातानुकूलित प्रतीक्षालय, बगल में कैंटीन और मनाेरंजन के लिए टीवी की व्यवस्था होगी। यात्रियों को बसों की हरपल अपडेट जानकारी मिलती रहेगी।

    सुविधा संपन्न सुसज्जित वातानुकूलित विश्रामालय के अलावा मल्टीफंक्शनल कांप्लेक्स, होटल और रेस्टोरेंट भी बनेगा। परिसर में ही इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। सुरक्षा के लिए सीसी कैमरे लगेंगे। यात्रियों को हर पल बसों की अपडेट जानकारी मिलती रहेगी। एसी ही नहीं साधारण बसें भी समय सारिणी से संचालित होंगी।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: GDA की राप्तीनगर टाउनशिप एवं स्पोर्टस सिटी योजना में भूखंडों का आवंटन, लोगों के खिले चेहरे

    यात्रियों को अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी। यात्री सफर के साथ शापिंग कांप्लेक्स में आवश्यक सामानों की खरीदारी भी कर सकेंगे। काम्प्लेक्स में फूड प्लाजा के साथ ठहरने की भी सुविधा मिलेगी। फिलहाल, गोरखपुर बस स्टेशन के भवन पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। स्टेशन परिसर भी बदहाल हो चुका है। बस स्टेशन से विभिन्न रूटों पर प्रतिदिन लगभग 11 से 12 सौ बसें चलती हैं। सामान्य दिनों में 50 से 60 हजार यात्री आवागमन करते हैं।