Gorakhpur News: GDA की राप्तीनगर टाउनशिप एवं स्पोर्टस सिटी योजना में भूखंडों का आवंटन, लोगों के खिले चेहरे
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की राप्तीनगर टाउनशिप एवं स्पोर्टस सिटी योजना में घर बनवाने की आस पाले 2500 से अधिक आवेदकों में से कई के चेहरों के भाव बुधवार को बदलते रहे। सभागार में ई-लाटरी से भूखंडों का आवंटन हुआ। इस दौरान कई आवंटी सभागार में मौजूद रहे तो कई अपने घर या कार्यस्थल पर ही माेबाइल पर आवंटन मैसेज के आने का बेसब्री से इंतजार करते रहे।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की राप्तीनगर टाउनशिप एवं स्पोर्टस सिटी योजना में घर बनवाने की आस पाले 2500 से अधिक आवेदकों में से कई के चेहरों के भाव बुधवार को बदलते रहे। सभागार में ई-लाटरी से भूखंडों का आवंटन हुआ।
इस दौरान कई आवंटी सभागार में मौजूद रहे तो कई अपने घर या कार्यस्थल पर ही माेबाइल पर आवंटन मैसेज के आने का बेसब्री से इंतजार करते रहे। जिसके मोबाइल पर भूखंड के आवंटन का संदेश पहुंचा, उनके चेहरे खुशी से खिल उठे तो वहीं जिनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया, वे निराश दिखे।
इन सबके बीच ई डब्लूएस के लिए आवेदन करने वाले 198 और एलआइजी के लिए आवेदन करने वाले सभी 289 आवेदकों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। भूखंडों के अनुपात में आवेदकों की संख्या कम होने की वजह से सभी के हाथ सफलता लगी।
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: एनईआर ने 14 दिन में 344 स्पेशल ट्रेन चलाकर बनाया रिकॉर्ड, 31 लाख श्रद्धालुओं को भेजा महाकुंभ
गोरखपुर विकास प्राधिकरण। जागरण
योजना के तहत ईडब्लूएस के 592 और एलआइजी श्रेणी के 502 भूखंड हैं। बुधवार को विभिन्न श्रेणी के कुल 649 भूखंडों का आवंटन हुआ। जीडीए को इन भूखंडों से करीब 153 करोड़ की आय होगी। हालांकि एचआइजी, सुपर एचआइजी, व्यवसायिक, स्कूल, हास्पिटल, बाजार स्ट्रीट, होटल, मल्टीप्लेक्स और ग्रुप हाउसिंग के भूखण्ड की ई-निलामी की प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही।
प्राधिकरण के मुताबिक इस श्रेणी के कितने आवंटियों को भूखंड मिले, इसकी जानकारी गुरुवार को ही स्पष्ट हो पाएगी। ई लाटरी प्रक्रिया के दौरा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन, सचिव यूपी सिंह, सीएफओ संतोष कुमार कुशवाहा, प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह, ओएसडी प्रदीप कुमार सिंह समेत संपत्ति विभाग के सत्येंद्र सिंह व यशवंत सिंह आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी की पहल पर यूपी के इस जिले में बनेंगे 3 कन्वेंशन सेंटर, प्रस्ताव हुआ पास; 8 करोड़ होगी लागत
207 एकड़ में विकसित की जा रही है योजना
राप्तीनगर में 207 एकड़ में आवासीय टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी योजना विकसित की जा रही है। इसमें करीब 177 एकड़ में टाउनशिप और 30 एकड़ में स्पोर्ट्स सिटी का निर्माण किया जा रहा है। जीडीए ने 18 दिसंबर से 18 जनवरी और पुन: 31 जनवरी तक पंजीकरण के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इस दौरान 2639 आवेदन आए।
बुधवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक जीडीए सभागार में ई-लाटरी के जरिए भूखंडों का आवंटन किया गया। बाकी बचे भूखंड के लिए जल्द ही प्राधिकरण फिर से आवेदन आमंत्रित करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।