Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी की पहल पर यूपी के इस जिले में बनेंगे 3 कन्वेंशन सेंटर, प्रस्ताव हुआ पास; 8 करोड़ होगी लागत

    Gorakhpur News मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर गोरखपुर में तीन और कन्वेंशन सेंटर बनेंगे। उर्वरक नगर माधव नगर और बशारतपुर में इनका निर्माण होगा। इन पर करीब आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे जिसमें से पांच करोड़ 70 लाख रुपये मुख्यमंत्री के विधायक निधि से मिलेंगे। बाकी की धनराशि प्राधिकरण वहन करेगा। कन्वेंशन सेंटर के लिए भूमि भी चिह्नित कर ली गई है।

    By Arun Chand Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 05 Feb 2025 10:58 AM (IST)
    Hero Image
    सीएम योगी की पहल पर यूपी के इस जिले में बनेंगे 3 कन्वेंशन सेंटर

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) महानगर में तीन और कन्वेंशन सेंटर (कल्याण मंडपम) का निर्माण कराएगा। इसके लिए उर्वरक नगर, माधव नगर और बशारतपुर में भूमि चिह्नित करने के साथ ही प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई है। प्राधिकरण अब इसका टेंडर निकालने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरतमंद परिवार अपने बेटे-बेटियों की शादी मैरिज हाल जैसी जगह पर कर सकें, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर शहर में नगर निगम कल्याण मंडपम और जीडीए कन्वेंशन सेंटर का निर्माण करा रहा है।

    मई तक बन जाएंगे दोनों सेंटर

    प्राधिकरण की ओर से वर्तमान में मानबेला और बिछिया में दो सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है, जो मई तक पूरे हो जाएंगे। इसी तरह नगर निगम की ओर से खोराबार में एक कल्याण मंडपम का निर्माण पूरा कराया जा चुका है। मुख्यमंत्री से अब इसका लोकार्पण कराने की तैयारी की जा रही है।

    सूरजकुंडधाम नगर में कराया जाएगा कल्याण मंडपम का निर्माण

    वहीं निगम की ओर सूरजकुंडधाम नगर में भी कल्याण मंडपम का निर्माण कराया जा रहा है। निगम प्रशासन भी कुछ अन्य स्थानों पर कल्याण मंडपम के निर्माण की तैयारी कर रहा है।

    विधायक निधि से मिलेंगे 5 करोड़ 70 लाख

    प्राधिकरण प्रशासन के मुताबिक मार्च में तीनों कन्वेंशन सेंटर का निर्माण शुरू हो जाएगा। इन पर कुल मिलाकर करीब आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिनमें से पांच करोड़ 70 लाख रुपये मुख्यमंत्री के विधायक निधि से मिलेंगे। बाकी की धनराशि प्राधिकरण वहन करेगा।

    माधवनगर में 3.75 करोड़ से बनेगा कन्वेंशन सेंटर

    जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने वार्ड नंबर 54 उर्वरक नगर के जंगल नकहा नंबर दो में 2.15 करोड़, वार्ड नंबर दस माधव नगर के बेनी माधव नंबर एक में सबसे अधिक लागत 3.75 करोड़ और वार्ड नंबर 80 राप्तीनगर के बशारतपुर में 2.14 करोड़ रुपये से कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कराया जाएगा।

    उपाध्यक्ष जीडीए, आनंद वर्द्धन ने बताया

    प्राधिकरण की ओर से तीन नए कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। सभी सेंटर का निर्माण मुख्यमंत्री की विधायक निधि से होगा। मानबेला और बिछिया में बन रहे कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: सबरंग: समय के साथ जीवंत इतिहास बताता है घंटाघर, इस चौराहे की घड़ी बनेगी शहर की नई पहचान

    इसे भी पढ़ें: वाराणसी में झुग्गी-झोपड़ियों पर गरजा नगर निगम का बुलडोजर, खाली कराई गई यूनिटी मॉल के लिए जगह