Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Ring Road: गोरखपुर के ताल रिंग रोड के लिए ली जाएगी 2.69 हेक्टेयर भूमि, काश्तकारों ने शुरू की भूमि रजिस्ट्री

    गोरखपुर में मोहद्दीपुर से सहारा एस्टेट तक बनने वाली रिंग रोड परियोजना में तेजी आ गई है। प्रभावित काश्तकारों ने बुधवार से गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के नाम भूमि रजिस्ट्री करानी शुरू कर दी है। पहले दिन एक काश्तकार ने करीब सौ वर्ग मीटर भूमि प्राधिकरण के नाम रजिस्ट्री की। जीडीए अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे काश्तकार हिस्सा प्रमाण पत्र और शपथ पत्र के साथ आते जाएंगे।

    By Arun Chand Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 06 Feb 2025 01:02 PM (IST)
    Hero Image
    गोरखपुर जिले के रामगढ़ ताल रिंगरोड। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मोहद्दीपुर से सहारा एस्टेट तक करीब चार किमी लंबे रिंग रोड के निर्माण में अब और तेजी आने की उम्मीद है। रिंग रोड से प्रभावित काश्तकारों ने बुधवार से गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के नाम भूमि रजिस्ट्री करनी शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दिन एक काश्तकार ने करीब सौ वर्ग मीटर भूमि प्राधिकरण के नाम रजिस्ट्री की। जीडीए अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे काश्तकार हिस्सा प्रमाण पत्र और शपथ पत्र के साथ आते जाएंगे, प्राधिकरण रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कराकर तत्काल उनके बैंक खातों में धनराशि भेज देगा।

    मोहद्दीपुर से सहारा एस्टेट तक की रिंग रोड में 84 गाटों में 100 से अधिक हिस्सेदारों की 2.697 हेक्टेयर भूमि आ रही है। प्राधिकरण सभी से समझौते के आधार पर भूमि लेगा। इसके लिए उन्हें 3.50 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से भुगतान किया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: एनईआर ने 14 दिन में 344 स्पेशल ट्रेन चलाकर बनाया रिकॉर्ड, 31 लाख श्रद्धालुओं को भेजा महाकुंभ

    प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि प्रभावित काश्तकारों के नाम व भूमि का ब्यौरा दिसंबर में ही प्रकाशित कराया जा चुका है। उन्होंने काश्तकारों से अपील की कि वे तहसील से तथ्यों का परीक्षण कराने के साथ ही हिस्सा प्रमाण पत्र और शपथ पत्र लेकर आए, उनकी रजिस्ट्री कराई जाएगी।

    रामगढ़ ताल रिंगरोड। जागरण


    उधर, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के निर्देश पर जीडीए की ओर से दस जनवरी से ही रिंग रोड निर्माण के लिए मिट्टी गिराने का काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्राधिकरण रामगढ़ताल के किनारे चारों तरफ रिंग रोड का निर्माण करा रहा है।

    पैडलेगंज से मोहद्दीपुर तक रिंग रोड का निर्माण कार्य तकरीबन पूरा हो चुका है। पैडलेगंज के पास ढाली गई पुलिया के पकने का इंतजार हो रहा है। पुलिया की ढलाई 15 से 20 दिन में पूरी तरह पक जाने की उम्मीद है जिसके बाद पैडलेगंज से मोहद्दीपुर तक रिंग रोड पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- सीएम योगी की पहल पर यूपी के इस जिले में बनेंगे 3 कन्वेंशन सेंटर, प्रस्ताव हुआ पास; 8 करोड़ होगी लागत

    मई 2026 तक पूरा होगा निर्माण

    प्राधिकरण के सचिव उदय प्रताप सिंह के मुताबिक मई 2026 तक मोहद्दीपुर से सहारा एस्टेट तक चार किमी लंबे रिंग रोड का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। 12 मीटर चौड़ाई में दो लेन के रिंग रोड का निर्माण होगा। इसमें सात मीटर में सड़क और दोनों तरफ फुटपाथ होगा। ताल की ओर आकर्षक रेलिंग लगाने के साथ ही खूबसूरत लाइटें भी लगाई जाएंगी।