Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में खुलेगी नई पुलिस चौकी, SSP ने थानेदारों से बैठक कर जारी किए निर्देश

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 01:43 PM (IST)

    Gorakhpur News गोरखपुर के सिंघड़िया इलाके में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस चौकी खोली जाएगी। बिना पंजीकरण के विदेश भेजने का कार्यालय या प्रशिक्षण केंद्र चलाने वालों पर मुकदमा दर्ज होगा। पुलिस गैंग्सटर की कार्रवाई भी करेगी। सिर्फ ठग ही नहीं बल्कि बिना सत्यापन मकान देने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर (फोटो- दैनिक जागरण)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सिंघड़िया इलाके में अब ठगों की चालाकी नहीं चलेगी। विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाले एजेंटों पर नकेल कसने के लिए यहां पुलिस चौकी खोली जाएगी। इसके अलावा जिले में जिस थानाक्षेत्र में बिना पंजीकरण के विदेश भेजने का कार्यालय या प्रशिक्षण केंद्र चल रहा है उसके संचालक पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस गैंग्सटर की कार्रवाई करेगी। एसएसपी ने साफ कर दिया है कि सिर्फ ठग ही नहीं, बल्कि बिना सत्यापन मकान देने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंघड़िया चौराहा और गैस गोदाम गली में कई ट्रेनिंग सेंटर खुल चुके हैं, जो विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को ठगते हैं। हाल के दिनों में इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र में ऐसे सेंटरों पर सबसे ज्यादा ठगी के केस सामने आए हैं।

    एसएसपी ने थानेदारों के साथ की बैठक

    शुक्रवार की रात में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने जिले के सभी थानेदारों के साथ इसको लेकर बैठक की, निर्देश दिए कि विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एजेंटों पर गैंग्सटर और गुंडा एक्ट लगाया जाए।पिछले तीन वर्ष में दर्ज हुए केसों की रिपोर्ट ईगल सेल को सौंपी जाए, जिन्होंने अब तक ठगी के जरिए संपत्ति बनाई है, उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाए।

    एसएसपी ने यह भी कहा कि सबसे ज्यादा मामले सिंघड़िया इलाके में होने के कारण वहां चौकी खोलना जरूरी है। कोई भी मकान मालिक बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार को घर न दे। अगर किसी ने ठगों को किराए पर मकान दिया और जांच में फंस गया, तो मकान मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज होगा। हर गांव और चौराहे पर बीपीओ के जरिए यह जानकारी दी जाएगी कि अगर कोई विदेश भेजने के नाम पर ऑफिस खोल रहा है, तो उसकी पूरी जांच कराई जाए।

    पशु तस्करी के आरोपितों की संपत्ति जब्त कराएगी पुलिस

    वहीं गोरखपुर जिले में पशु तस्करी के मुकदमों में वांछित तीन अभियुक्तों की संपत्ति जब्त कराने और उनका अवैध कब्जा हटाने की तैयारी पुलिस ने की है। शनिवार को पुलिस ने अभियुक्तों के संपत्ति की जांच पड़ताल राजस्व टीम से कराई। सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कराया।

    गुलरिहा व कैंट थाने की संयुक्त टीम राजस्व विभाग के साथ हरसेवकपुर नंबर दो दहला स्थित पंचायत भवन,प्राथमिक पाठशाला व खेल के मैदान में पहुंची, जहां भूमि की नापजोख करके ब्यौरा तैयार किया गया। जानकारी के मुताबिक गुलरिहा के हरसेवकपुर नंबर दो टोला दहला निवासी अनूप यादव, सतीश यादव व सोनू यादव पर कई वर्ष से पशु तस्करी में शामिल होने का आरोप है। उनके खिलाफ गुलरिहा,कैंट और शाहपुर समेत कई थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं।

    कैंट व शाहपुर पुलिस तीनों पर गैंग्सटर की कार्रवाई कर चुकी है। सतीश और अनूप गुलरिहा थाने के हिस्ट्रीशीटर भी हैं। तीनों ने संगठित अपराध से काफी संपत्ति कमाई है। अवैध ढंग से भवन निर्माण इत्यादि कराया है। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके कब्जा जमाया है। इसलिए पुलिस ने उनकी संपत्ति को जब्त कराने की तैयारी की है।

    कैंट के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह,गुलरिहा के जितेंद्र कुमार सिंह ने राजस्व टीम के साथ भूमि की पैमाइश कराकर अतिक्रमण को चिन्हित किया। जल्द ही आरोपितों की संपत्ति को जब्त करने के साथ ही उनका अवैध कब्जा पुलिस हटवा देगी। इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पशु तस्करी में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें: झांसी में कामाख्या एक्सप्रेस के गेट बंद होने पर यात्रियों ने जमकर किया हंगामा, लात मारकर तोड़े कांच

    comedy show banner
    comedy show banner