झांसी में कामाख्या एक्सप्रेस के गेट बंद होने पर यात्रियों ने जमकर किया हंगामा, लात मारकर तोड़े कांच
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ ने छतरपुर रेलवे स्टेशन पर कामाख्या एक्सप्रेस के गेट बंद होने पर हंगामा कर दिया। यात्रियों ने ट्रेन पर हमला कर दरवाजे और खिड़कियों के कांच तोड़ दिए। सूचना मिलने पर सुरक्षा कर्मी भी पहुंच गए लेकिन वह भी गेट नहीं खुलवा सके। इसके बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया और ट्रेन कांच तोड़ दिए।

जागरण संवाददाता, झांसी। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में जाने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ ने शुक्रवार की रात छतरपुर रेलवे स्टेशन पर हंगामा कर दिया। यहां डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रयागराज जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस पहुंची, लेकिन इसके गेट बन्द होने पर यात्री भड़क गए। खूब मान-मनौव्वल के बाद भी जब गेट नहीं खुले तो यात्रियों ने ट्रेन पर हमला कर दिया। लात मार-मारकर गेट व खिड़कियों के कांच तोड़ दिए।
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। सबसे अधिक भीड़ ट्रेन में उमड़ रही है। प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेन पूरी तरह से फुल होकर चल रही हैं तो रिजर्वेशन कोच भी जनरल की तरह हो गए हैं।
शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रयागराज जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस छतरपुर स्टेशन पर आई। प्रयागराज जाने वाले यात्री पहले से ही ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे, लेकिन ट्रेन के दरवाजे बन्द होने से यात्री परेशान हो उठे और दरवाजा खुलवाने के लिए चीखने-चिल्लाने लगे। यात्रियों ने थर्ड एसी कोच में भी चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन इसके दरवाजे भी बन्द थे। इसके बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया और ट्रेन के दरवाजों पर लातें मारना शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही सुरक्षा कर्मी भी पहुंच गए, लेकिन वह भी गेट नहीं खुलवा सके। कण्ट्रोल को भी सूचना दी गई, लेकिन गेट नहीं खुले। इसी बीच, ट्रेन आगे बढ़ गई और यात्री चीखते-चिल्लाते ही रह गए। इस पूरी घटना का किसी यात्री ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
महाकुंभ में जा रहे यात्री की ट्रेन में हालत बिगड़ने से मौत
वहीं लालगढ़ प्रयागराज एक्सप्रेस से महाकुंभ नहाने जा रहे श्रीगंगानगर राजस्थान निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन के जरनल कोच में शुक्रवार रात इटावा स्टेशन के पास हालत बिगड़ गई। ट्रेन के झींझक पहुंचने पर यात्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वजन निजी एंबुलेंस से शव लेकर घर चले गए।
श्रीगंगानगर राजस्थान के 4जी 16 जवाहर नगर निवासी 53 वर्षीय सुरेश बंसल पत्नी उमा के साथ लालगढ़ प्रयागराज एक्सप्रेस के जरनल कोच से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। शुक्रवार रात ट्रेन इटावा स्टेशन के पास पहुंची तभी सीने में दर्द से उनकी हालत बिगड़ गई।
रात करीब एक बजे ट्रेन झींझक स्टेशन पर रुकी तो उन्हें ट्रेन से उतारकर एंबुलेंस से झींझक पहुंचाया गया, जहां इमरजेंसी चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वजन निजी एंबुलेंस से शव लेकर घर चले गए।
सीएचसी के डा. शिरोमणि सिंह ने बताया कि ट्रेन यात्री की अस्पताल आने से पूर्व ही मौत हो चुकी थी। चौकी प्रभारी जीआरपी झींझक अर्पित तिवारी ने बताया की लालगढ़ प्रयागराज एक्सप्रेस में सवार यात्री की हालत बिगड़ने पर उन्हें सीएचसी भिजवाया गया था, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने कार्रवाई से इंकार कर शव घर ले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।