Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कुशीनगर में बिहार जा रही अवैध यूरिया की बड़ी खेप पकड़ी गई, दुकान का स्टॉक रजिस्टर सील

    Updated: Sun, 04 Jan 2026 12:43 PM (IST)

    कुशीनगर पुलिस ने बिहार भेजी जा रही 46 बोरी यूरिया और 6 बोरी केमिकल जब्त किया। डिबनी बाजार में दो वाहनों से अवैध उर्वरक पकड़े गए। चालकों के पास वैध काग ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    संवाद सूत्र, डिबनी बाजार। अवैध रूप से बिहार भेजी जा रही उर्वरक की खेप पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। दो वाहनों पर लदे 46 बोरी यूरिया और छह बोरी केमिकल को पुलिस ने जब्त कर लिया। वाहनों के चालक उर्वरक से संबंधित वैध कागजात नहीं दिखा पाए। एडीओ कृषि मामले की जांच कर रहे हैं। दुकान के स्टाक रजिस्टर को सील कर कब्जे में ले लिए हैं।

    शनिवार को तमकुहीराज के डिबनी पुलिस चौकी प्रभारी अवनीश कुमार सिंह मातहतों संग क्षेत्र भ्रमण पर थे। लोकापट्टी व माधोपुर बुजुर्ग के पास उर्वरक लदे वाहनों को रोक जांच पड़ताल की तो कोई वैध कागजात नहीं मिला।

    चालकों ने बताया कि परसौनी बाजार स्थित एक निजी दुकान से उर्वरक लादे गए हैं। चौकी प्रभारी दोनों वाहनों को चौकी ले आए। जिला कृषि अधिकारी डा. मेनका को दूरभाष पर जानकारी दी। कुछ ही समय में तमकुहीराज के एडीओ कृषि मदन गौतम पहुंचे।

    वाहन चालकों के बताने के अनुसार संबंधित उर्वरक की दुकान पर पहुंच एडीओ ने जांच शुरू की। प्रथमदृष्टया स्टाक रजिस्टर, दुकान में उपलब्ध स्टाक व ई-पास मशीन की जांच की और मामले की जानकारी एसडीएम को दी।

    यह भी पढ़ें- कुशीनगर में अंडे के पैसे को लेकर हुई तू तू- मैं मैं, दुकानदार ने ग्राहक पर चाकू से किया हमला

    उन्होंने बताया कि स्टाक रजिस्टर और भौतिक स्टाक का मिलान नहीं हो पाया है। इसलिए स्टाक रजिस्टर को सील कर दिया गया है। ई-पास मशीन का सत्यापन सोमवार को कराया जाएगा। जबकि दुकानदार का कहना है कि पकड़ी गई यूरिया किसानों को दी गई थी।

    एडीओ कृषि ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। चौकी प्रभारी ने बताया कि उर्वरक लदे वाहनों को पकड़ विभाग काे सूचना दी गई है। विभाग की जांच के बाद आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।