Kushinagar News: शादीशुदा युवक ने प्रेमिका के घर पहुंचकर खाया जहर, मौत
कुशीनगर में एक शादीशुदा युवक ने अपनी प्रेमिका के घर पहुंचकर जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ...और पढ़ें

प्रेमिका, उसके भाई व मां को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, हाटा। किसी बात से नाराज शादीशुदा युवक ने प्रेमिका के घर पहुंच कर जहर खा लिया। उपचार के दौरान बुधवार की देर मृत्यु हो गई। हाटा कोतवाली पुलिस का कहना है कि मुंह से झाग निकल रहा था, प्रथमदृष्टया जहर की बात ही सामने आ रही है।
जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रेमिका, उसकी मां व भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर पत्नी का आरोप है प्रेमिका व उसके स्वजन ने पीटकर हत्या की है।
गोरखपुर के पिपराइच थाना के गांव नथुआ निवासी 35 वर्षीय सुग्रीव चौहान की शादी दस वर्ष पूर्व हाटा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई थी, जो अब नगर क्षेत्र का वार्ड बन चुका है। तीन साल का एक पुत्र भी है। बताया जा रहा कि बीते कुछ महीनों से उसका हाटा कोतवाली के ही एक गांव की युवती से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था।
यह भी पढ़ें- Kushinagar News: शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, फिर मुकरा
बुधवार की शाम वह प्रेमिका के घर पहुंचा। प्रेमिका व उसकी मां ने पुलिस को बताया कि उसको जब घर से निकलने के लिए कहा गया तो उसने जहर खा लिया। इसके बाद समीप स्थित सीढ़ी पर चढ़ा, जहां गिरने से चोटें भी आईं।
सीएचसी हाटा ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान देर रात मृत्यु हो गई। प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान ने बताया कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। घटना से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी पुलिस की नजर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।