Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज से फरार आरोपित युवक कौशांबी में मृत मिला, जन्मदिन पर ननिहाल में फंदे से लटका मिला शव, शाहगंज थाने का था वांक्षित

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 04:57 PM (IST)

    प्रयागराज के शाहगंज थाने में दर्ज मारपीट के मामले में वांछित आकिब का शव कौशांबी स्थित ननिहाल में मिला। वह दोस्तों के साथ पार्टी करने आया था। दोस्तों के अनुसार आकिब ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजन ने बताया कि आकिब मुकदमे और पुलिस द्वारा रिश्वत मांगने से तनाव में था। आकिब का बुधवार को जन्मदिन था और उसकी मौत से परिवार में मातम छा गया।

    Hero Image
    प्रयागराज पुलिस को जिस आकिब की तलाश थी, उसने कौशांबी में आत्महत्या की। फंदे से लटका शव मिला। जागरण

    संसू, जागरण, चायल (कौशांबी)। प्रयागराज के शाहगंज थाने में मारपीट व फायरिंग मामले में दर्ज मुकदमे में फरार आरोपित आकिब का बुधवार रात ननिहाल में फंदे से लटका शव मिला। वह सुबह ही प्रयागराज में रहने वाले मामा से तिलगोड़ी स्थित ननिहाल वाले घर की चाबी लेकर दोस्तों के साथ आया था। साथ आए दोस्तों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से स्वजन सकते में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज के अतरसुइया निवासी था आकिब

    प्रयागराज के अतरसुइया क्षेत्र के बैगन टोला निवासी 19 वर्षीय आकिब पुत्र मोहम्मद अकील का ननिहाल पिपरी क्षेत्र के तिलगोड़ी निवासी शकील के घर है। आकिब के मामू शकील ने बताया कि वह लोग भी प्रयागराज में रहते हैं। तिलगोड़ी वाले घर में ताला बंद रहता है।

    यह भी पढ़ें- NCR Apprentice Recruitment : रेलवे में 1,763 अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास व ITI धारक आज से करें आवेदन, जानें प्रक्रिया

    दोस्तों ने बताया कि आत्महत्या कर लिया

    शकील के अनुसार बुधवार सुबह आकिब उनके घर पहुंचा और तिलगोड़ी वाले घर की चाबी लेकर चला गया। उसके साथ कुछ दोस्त भी थे। बुधवार रात दोस्तों ने फोन करके उन्हें बताया कि आकिब ने घर के अंदर फंदे से लटककर जान दे दी है। इस पर वह लोग फौरन मौके पर पहुंचे व पुलिस को खबर दी।

    नहाने के लिए घर के अंदर गया था

    दोस्तों ने बताया कि शाम को वह लोग खाने-पीने का सामान लेने तिल्हापुर बाजार गए थे। उस समय आकिब मुहल्ले के लोगों के साथ बाहर चबूतरे पर बैठा था। बाद में वह नहाने के लिए घर के अंदर चला गया। रात को वह लोग लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। पहले दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया, फिर आकिब के मोबाइल पर फोन किया गया।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर शव रख किया रास्ताजाम, कुंडा विधायक के पुत्र व एसडीएम के समझाने पर माने, हादसे में तीन मौत से आक्रोश

    क्या था मामला 

    फोन पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो वह लोग पीछे की दीवार फांदकर अंदर पहुंचे तो देखा कि आकिब का शव रस्सी के सहारे फंदे से झूल रहा था। शकील ने बताया कि मंगलवार रात प्रयागराज के शाहगंज क्षेत्र के कोल्हन का टोला में दो पक्ष के बीच विवाद हुआ था। इसमें फायरिंग करने की बात कही गई। इस मामले में पुलिस ने आकिब के पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा कायम किया था। इसी मुकदमे को लेकर भांजा डिप्रेशन में था। तनाव के कारण ही उसने फंदे से लटक कर जान दे दी।

    स्वजन के अनुसार जान देने का कारण तनाव था

    इस संबंध में  पिपरी के थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए परिवार के लोगों को दे दिया गया है। मृतक के परिवारवालों ने जान देने का कारण तनाव बताया है।

    जन्मदिन पर मुबारकबाद देने का था इंतजार...

    तिलगोड़ी स्थित ननिहाल में फंदे से झूलकर मौत को गले लगाने वाले आकिब का बुधवार को जन्मदिन था। प्रयागराज के शाहगंज थाने में मुकदमा कायम होने के बाद गिरफ्तारी के डर से वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने ननिहाल आ गया था। घर में लोग मुबारकबाद देने के लिए घड़ी की सुई रात 12 बजे पहुंचने का इंतजार कर रहे थे, इससे पहले मौत की खबर पहुंच गई। घटना से स्वजन का रो-रोकर हाल बेहाल हैं।

    ...सोचा दोस्तों संग पार्टी करने जा रहा होगा

    आकिब के मामा शकील ने बताया कि बुधवार को ही भांजे का जन्मदिन था। घर में खुशियों का माहौल था। सुबह जब उसने ननिहाल वाले घर (तिलगोड़ी) की चाबी मांगी तो उन लोगों ने सोचा कि भांजा दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रहा होगा। शाम को आकिल के फंदे से लटक कर जान देने की मनहूस खबर मिली। आकिब के पिता मोहम्मद अकील प्रयागराज के कटरा मुहल्ले में ठेले पर कपड़ा बेचते हैं। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस करके स्वजन का आर्थिक सहारा बन गया था।

    क्या कहते हैं आकिब के मामा

    शकील की मानें तो मंगलवार को शाहगंज इलाके में दो पक्ष के बीच हुए विवाद में भांजे का कोई लेना-देना नहीं था। भांजा उधर से गुजरा व बीच-बचाव करने लगा। इस मामले में पुलिस ने उल्टा उसी पर ही हमले का आरोप मढ़ा। बुधवार सुबह आकिब ने फोन पर किसी पुलिस कर्मी से पिता को छोड़ने की बात कही। इसके एवज में पुलिस कर्मी ने 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। वह पैसे का इंतजाम कर रहा था, तभी पता चला कि पुलिस ने पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया। परिवार की महिलाओं के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया। इसी से भांजा तनाव में आ गया था।