Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर शव रख किया रास्ताजाम, कुंडा विधायक के पुत्र व एसडीएम के समझाने पर माने, हादसे में तीन मौत से आक्रोश

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 01:05 PM (IST)

    प्रतापगढ़ के मानिकपुर में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत के बाद आक्रोश फैल गया। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे एक युवक के परिवार और ग्रामीणों ने प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया। कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह के पुत्र और एसडीएम के समझाने पर वे माने। बृजराज सिंह ने मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

    Hero Image
    प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर प्रतापगढ़ के मानिकपुर में जाम लगाते हादसे में मारे गए एक युवक के स्वजन व अन्य जागरण

    संसू, जागरण, मानिकपुर (प्रतापगढ़)। सड़क हादसे में बुधवार को तीन युवकों की मौत से आक्रोश लोगों में था। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार को लेकर जा रहे एक मृत युवक के परिवार के लोगों के साथ ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह मानिकपुर में प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया। काफी मान मनौवल के बाद कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह के पुत्र और एसडीएम के समझाने पर वे माने। इसके बाद अंतिम संस्कार को शव ले जाया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 10.30 बजे राजमार्ग को किया गया जाम

    मानिकपुर पुलिस के समझने के बाद मृतक झन्ने सरोज के घर वाले शल उठाने के लिए पहले तो तैयार हुए। परंतु सभा गंज बाजार पहुंचते पहुंचते उनका मन बदल गया और सैकड़ो की संख्या में लोग लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर पहुंच गए। यहां सुबह करीब 10:30 बजे मृतक के घरवालों के साथ सैकड़ो की संख्या में लोगों ने राजमार्ग को जाम कर दिया।

    कड़ी सुरक्षा में शवों का अंतिम संस्कार

    राजमार्ग जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम वाचस्पति और सीओ कुंडा के साथ रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) के बेटे बृजराज सिंह मौके पर पहुंचे। इनके आश्वासन के बाद स्वजन शव उठाने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद सुबह करीब 11:17 बजे शव को राजघाट गंगा तट की ओर अंतिम संस्कार के लिए लेकर स्वजन चले गए। वहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

    बृजराज सिंह ने दिया अंतिम संस्कार के लिए 30 हजार रुपये

    जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह के बेटे बृजराज सिंह ने अरुण यादव एवं झन्ने सरोज के घरवालों को अंतिम संस्कार करने के लिए 30-30 हजार रुपये की सहायता राशि दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि रघुराज प्रताप सिंह के आने के बाद हर संभव मदद की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- घर में घुसे बदमाशों ने महिला को चाकू मारकर घायल किया, प्रयागराज के थरवई में चोरी की नीयत से घुसे थे

    ऐसे हुआ था हादसा

    प्रयागराज से लखनऊ की तरफ जा रही एक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार ने मंगलवार रात करीब आठ बजे मानिकपुर नगर पंचायत के मिरगढ़वा चौराहे के पास हाईवे के किनारे भुट्टा बेच रहे ठेले में जोरदार टक्कर मार दी थी।

    सभी घायलों की हालत गंभीर थी

    टक्कर इतनी जोरदार थी कि ठेले के पास खड़े मानिकपुर यादव पट्टी गांव निवासी 35 वर्षीय अरुण यादव पुत्र शंभू नाथ, अलीनकी मानिकपुर निवासी 45 वर्षीय झन्ने सरोज पुत्र प्रभु सरोज, 19 वर्षीय शिल्पा पुत्री लाल जी सोनकर व मानिकपुर चौराहे पर होम्योपैथिक की दुकान चलने वाले 35 वर्षीय मधुकर प्रकाश पुत्र पन्नालाल घायल निवासी बुलाकीपुर कौशांबी जो अपना बनवाकर जीआईसी इंटर कॉलेज के बगल निवास करता था। सभी लोग घायल हो गए थे।

    सीएचसी कालाकांकर में मधुकर की मौत

    लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कालाकांकर ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मधुकर प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। मधुकर मानिकपुर में रहकर होम्योपैथिक की प्राइवेट प्रैक्टिस करते थे। उनके पिता पुलिस विभाग से दरोगा के पद से रिटायर्ड हुए थे।

    मेहनत-मजदूरी कर घर का चलाते थे खर्च

    गंभीर रूप से घायल अरुण पुत्र शंभू नाथ, छन्ने पुत्र प्रभु सरोज, शिल्पा पुत्री लाल जी को उपचार के लिए रायबरेली रेफर कर दिया गया था। जहां पर इलाज के दौरान बुधवार भोर में अरुण व छन्ने सरोज की भी मौत हो गई, जबकि घायल शिल्पा का इलाज चल रहा है। अरुण मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था। परंतु चार माह पूर्व उसके पति-पत्नी के बीच में दरार पड़ गई जिसके कारण पत्नी उसे और उसके 8 वर्षीय बच्चे आयुष यादव को छोड़कर दूसरे के साथ चली गई।

    झन्ने के परिवार के नहीं रुक रहे आंसू

    झन्ने सरोज मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसके परिवार में पत्नी निशा के अलावा तीन लड़की और दो लड़के हैं। बड़ी बेटी की शादी वह कर चुका था। डिजायर कार जिसका नंबर यूपी 32 एम एफ अप 9903 जोकि 21 वर्षीय शक्ति के पिता सतीश मिश्रा निवासी देवा रोड हिंद सिटी मटियार लखनऊ के नाम से है। वह 20 वर्षीय दिशा साहनी पुत्री दिलीप कुमार निवासी आवास विकास कालोनी कोतवाली बाराबंकी के साथ प्रयागराज गया हुआ था।

    शिल्पा की हालत गंभीर बनी है

    लखनऊ लौटते समय मानिकपुर के मिरगढ़वा चौराहे पर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से बचने के चक्कर में रोड के किनारे लगे ठेले पर जाकर जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी जबकि घायल हुई शिल्पा अभी भी जिंदगी और मौत से लड़ रही है। अनियंत्रित गाड़ी को कब्जे में लिया गया है। मृतक मधुकर के पिता पन्नालाल की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।