कौशांबी में आसमानी आफत, वज्रपात से महिला की मौत, करेला के खेत में साथ बैठी युवती झुलसी, मूरतगंज में हादसा
कौशांबी के के देवरा गांव में खेत में बैठी एक महिला की वज्रपात से दर्दनाक मौत हो गई। उनके साथ बैठी एक युवती झुलस गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र में घटी। राजस्व विभाग को इस घटना की सूचना दे दी गई है।

संसू, जागरण, मूरतगंज (कौशांबी)। जनपद के मूरतगंज में गुरुवार को आसमानी आफत आई। वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई, जबकि बगल बैठी एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शव कब्जे में लिया गया।
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के देवरा गांव में करेला की खेत किनारे बैठी महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ में बैठी एक युवती झुलस गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मूरतगंज के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के देवरा निवासी मरहम ताजुद्दीन कि 10 वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उसकी 45 वर्षीय पत्नी शाहजहां बेगम चार बच्चों मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद यूनुस, तबस्सुम और अल्फिया के साथ घर में रहती थी। वह खेती करके परिवार का भरण-पोषण करती थी।
बताया जाता है कि शाहजहां बेगम ने उसने अपने खेत में करेला बोया था। इसकी देखभाल करने के लिए गुरुवार को वह खेत की तरफ गई थी। इसी दौरान गांव के ही राम नारायण खेत से करेला तोड़कर वाहन में लोड करने की तैयारी कर रहा था।
इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी तो शाहजहां बेगम राम नारायण की 18 वर्षीय बेटी शशि के साथ करेला के करेला के ढेर के पास बैठ गई। फिर तेज बारिश शुरू हो गई और तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ। बिजली शाहजहां बेगम पर गिरी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शशि झुलस गई।
चीख-पुकार मचने पर वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। तत्काल शशि को मूरतगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर संदीपन घटना इंचार्ज शशिकांत मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृत शाहजहां बेगम के शव को कब्जे में लिया। घटना की सूचना संबंधित राजस्व विभाग के कर्मचारियों को भी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।