Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौशांबी में आसमानी आफत, वज्रपात से महिला की मौत, करेला के खेत में साथ बैठी युवती झुलसी, मूरतगंज में हादसा

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:45 PM (IST)

    कौशांबी के के देवरा गांव में खेत में बैठी एक महिला की वज्रपात से दर्दनाक मौत हो गई। उनके साथ बैठी एक युवती झुलस गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र में घटी। राजस्व विभाग को इस घटना की सूचना दे दी गई है।

    Hero Image
    कौशांबी के मूरतगंज में करेले के खेत में वज्रपात से महिला की मौत हो गई, युवती झुलस गई। जागरण

    संसू, जागरण, मूरतगंज (कौशांबी)। जनपद के मूरतगंज में गुरुवार को आसमानी आफत आई। वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई, जबकि बगल बैठी एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शव कब्जे में लिया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदीपन घाट थाना क्षेत्र के देवरा गांव में करेला की खेत किनारे बैठी महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ में बैठी एक युवती झुलस गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मूरतगंज के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज से फरार आरोपित युवक कौशांबी में मृत मिला, जन्मदिन पर ननिहाल में फंदे से लटका मिला शव, शाहगंज थाने का था वांक्षित

    संदीपन घाट थाना क्षेत्र के देवरा निवासी मरहम ताजुद्दीन कि 10 वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उसकी 45 वर्षीय पत्नी शाहजहां बेगम चार बच्चों मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद यूनुस, तबस्सुम और अल्फिया के साथ घर में रहती थी। वह खेती करके परिवार का भरण-पोषण करती थी।

    बताया जाता है कि शाहजहां बेगम ने उसने अपने खेत में करेला बोया था। इसकी देखभाल करने के लिए गुरुवार को वह खेत की तरफ गई थी। इसी दौरान गांव के ही राम नारायण खेत से करेला तोड़कर वाहन में लोड करने की तैयारी कर रहा था।

    यह भी पढ़ें- नाबालिग लड़की को बंधक बनाने में कौशांबी पुलिस दुविधा में, वृद्ध पर है आरोप, आखिर दोनों ने कोर्ट में ऐसा क्या दिया बयान

    इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी तो शाहजहां बेगम राम नारायण की 18 वर्षीय बेटी शशि के साथ करेला के करेला के ढेर के पास बैठ गई। फिर तेज बारिश शुरू हो गई और तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ। बिजली शाहजहां बेगम पर गिरी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शशि झुलस गई।

    चीख-पुकार मचने पर वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। तत्काल शशि को मूरतगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर संदीपन घटना इंचार्ज शशिकांत मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृत शाहजहां बेगम के शव को कब्जे में लिया। घटना की सूचना संबंधित राजस्व विभाग के कर्मचारियों को भी दी गई है।