Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बेटी के लव मैरिज से नाराज ससुरालियों ने दामाद को बेरहमी से पीटा, घरवालों को भी नहीं छोड़ा

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 12:08 AM (IST)

    कौशांबी से एक दुखद खबर सामने आई है जहां एक युवक को उसकी पत्नी के परिवार वालों ने बेरहमी से पीटा क्योंकि उन्हें उनकी बेटी की लव मैरिज से नाराजगी थी। इस घटना में युवक को गंभीर चोटें आईं हैं और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर उसके पिता और चार भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    पुलिस ने पिता सहित चार भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    जागरण, संवाददाता, कौशांबी। बेटी के लव मैरिज से नाराज ससुरालियों ने दामाद को बेरहमी से पीटा। शोरगुल सुन परिजन बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो उन्हें भी पीटा गया। घटना में गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर उसके पिता सहित चार भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    पूरे घासीरामपुर गांव की मोना देवी पुत्री रामआसरे ने बताया कि छह साल पहले उसने गांव के ढोलू के साथ प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि इसी बात को लेकर उसके स्वजन रंजिश रखने लगे। 28 दिसंबर की शाम पिता राम आसरे, भाई फगुहार, मनोज, सुरेश व नकुल उसके घर पर चढ़ आए। पति को वह लोग गाली-गलौज कर पीटने लगे। 

    शोरगुल पर सास संगीता देवी, ससुर कल्लू व मिश्रीलाल पहुंचे तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया। घटना में पति ढोलू को गंभीर चोटें आईं हैं। स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। 

    इंस्पेक्टर सुनील सिंह का कहना है आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

    प्रेमी संग घर से जेवर लेकर भागी युवती, केस दर्ज

    सैनी क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि 29 दिसंबर को उसकी बालिग बेटी घर में रखा जेवरात लेकर फतेहपुर जिले के खखरेरू क्षेत्र के तेंदुआ निवासी गुड्डू के साथ भाग निकली। काफी खोजबीन के बाद भी बेटी व उसके प्रेमी का पता नहीं चल सका। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

    ट्रैक्टर से जोतवा दी फसल, मुकदमा

    सदर क्षेत्र के कोतारी पश्चिम निवासी मनबोध का कहना है कि उसने भूमि पर हदबंदी कराई थी। जिस पर राजस्व कर्मियों ने पत्थरगढ़ी भी करा दिया। आनंद सिंह व अरविंद सिंह ने ट्रैक्टर से फसल जोतवा दी। पत्थरगढ़ी का पत्थर भी उखाड़कर फेंक दिया। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर संजय तिवारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: कौशांबी में भरभराकर ग‍िरा कच्चा मकान, मलबे में दबकर मां-बेटे की मौत, मची चीख पुकार

    यह भी पढ़ें: कौशांबी में गंगा नदी में डूबे 4 लोग, एक की मौत, दूसरे काे गोताखोरों ने बचाया, दो की तलाश जारी