Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में होगा 2 बाईपास का न‍िर्माण, जमीन के बदले मुआवजा दे रही सरकार; आखि‍र क्‍यों नहीं तैयार हो रहे काश्‍तकार?

    कौशांबी के सिराथू तहसील क्षेत्र के अजुहा और देवीगंज में लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से बाईपास का निर्माण कराया जा रहा था। मुआवजे को लेकर बहुत से काश्तकारों ने अपनी भूमि की रजिस्ट्री विभाग के नाम नहीं की। इससे दोनों जगहों पर बाईपास के निर्माण में अड़ंगा लगा है।

    By raj k srivastava Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 02 Dec 2024 02:05 PM (IST)
    Hero Image
    दोनों जगहों पर बाईपास के निर्माण में लगा है अड़ंगा। - सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। सिराथू तहसील क्षेत्र के अजुहा और देवीगंज में लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से बाईपास का निर्माण कराया जा रहा था। मुआवजे को लेकर बहुत से काश्तकारों ने अपनी भूमि की रजिस्ट्री विभाग के नाम नहीं की। इससे दोनों जगहों पर बाईपास के निर्माण में अड़ंगा लगा है। रविवार को काश्तकारों के बीच सहमति बनाने को लेकर सामाजिक समाघात की बैठकें बुलाई गईं, लेकिन इसमें सहमति नहीं बन सकी।  मुआवजे के मसले पर काश्तकारों को डीएम के सामने अपना पक्ष रखने का सुझाव दिया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजुहा में नेशनल हाईवे से लेकर अजुहा तक लगभग दो किलोमीटर लंबा बाईपास का निर्माण वर्ष 2022 में लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू कराया गया, जबकि देवीगंज में मर्दानपुर बर्जी से लेकर गिरधरपुर तक लगभग 3.3 किमी. लंबा बाईपास का निर्माण 2023 में शुरू कराया गया था।

    चार करोड़ रुपये खर्च अनुमानित

    देवीगंज बाईपास के निर्माण पर लगभग चार करोड़ रुपये खर्च अनुमानित है। दोनों जगहों पर करीब 700 काश्तकारों द्वारा अब तक अपनी भूमि रजिस्ट्री नहीं की गई है। काश्तकारों का कहना है कि उन्हें मुआवजा कम दिया जा रहा है। इसी वजह से दोनों जगहों पर बाईपास का निर्माण काफी समय से रुका हुआ है।

    दो-ढाई सौ काश्तकार बैठक में हुए शाम‍िल 

    मुआवजे को लेकर काश्तकारों में सहमति बनाने को लेकर रविवार को सामाजिक समाघात के समंवयक राजेश कुमार की अगुवाई में अधिकारियों ने अजुहा स्थित कन्या पाठशाला और देवीगंज में देवीलाल राजाराम इंटर कॉलेज में बैठक बुलाई गई। दोनों जगहों पर करीब दो-ढाई सौ काश्तकार बैठक में शामिल हुए। घंटों अधिकारी व काश्तकार एक-दूसरे की बातें सुनीं और अपने पक्ष रखे, लेकिन काश्तकार मुआवजे को लेकर सहमत नहीं है। बाईपास का निर्माण 2025 में पूरा किया जाना है। बैठक में एसडीएम सिराथू अजेंद्र सिंह, अमीन सर्वेयर अरुण कुमार आदि मौजूद थे।

    जिस दर पर काश्तकारों को मुआवजा दिया जा रहा है। उस पर वह मानने के लिए तैयार नहीं हुए। इस मसले पर डीएम के सक्षम अपनी बात रखने के लिए काश्तकारों से कहा गया है। - डीसी भाष्कर, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग

    यह भी पढ़ें: IPS Transfer in UP: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों का क‍िया तबादला

    यह भी पढ़ें: UP News: नोएडा, ग्रेटर नोएडा के नक्शेकदम पर बुंदेलखंड और पूर्वांचल, सीएम योगी ने बीडा के लिए दी 13 अरब रुपये की मंजूरी