Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीआरडी जवान ड्यूटी पर कौशांबी मेडिकल कालेज जा रहा था, रास्ते में अचानक गश खाकर गिरा, चली गई जान

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 06:52 PM (IST)

    कौशांबी के पश्चिमशरीरा स्थित नागचौरी गांव में एक दुखद घटना हुई। पीआरडी जवान सुरेंद्र प्रसाद पांडेय ड्यूटी पर जाते समय अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। जानकारी होने पर परिवार के लोग वहां पहुंचे और अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

    Hero Image
    कौशांबी के पश्चिमशरीरा में मृत पीआरडी जवान सुरेंद्र प्रसाद पांडेय की फाइल फोटो। सौजन्य : स्वजन 

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। पश्चिमशरीरा कोतवाली के नागचौरी का पूरा गांव का एक पीआरडी जवान मंगलवार सुबह ड्यूटी पर जा रहा था। गांव के समीप अचानक गश खाकर गिर पड़ा। आनन-फानन स्वजन उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव कब्जे में लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि नागचौरी का पूरा गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद पांडेय 55 पीआरडी जवान था। इन दिनों उसकी ड्यूटी मेडिकल कालेज में थी। मंगलवार की सुबह रोज की तरह साइकिल लेकर वह घर से ड्यूटी के लिए निकला। गांव के बाहर नहर के करीब अचानक साइकिल समेत सड़क पर गिर पड़ा।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज एयरपोर्ट पर हवाई परिचालन संकट, दिल्ली व मुंबई की उड़ानें लखनऊ डायवर्ट, दिल्ली-मुंबई-भुवनेश्वर की रद

    सुरेंद्र प्रसाद पांडेय को राहगीरों ने रास्ते में बेहोश पड़ा देखा तो परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दी। वहां पहुंचे स्वजन आनन-फानन उसे लेकर मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। इलाज शुरू होते ही सुरेंद्र की सांसे थम गईं।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज एयरपोर्ट का रनवे 'ब्लाक', हवाई सेवाएं ठप, एयरफोर्स विमान में तकनीकी खराबी आई, उड़ानें लखनऊ डायवर्ट

    पीआरडी जवान की मौत की सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल किया। इसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी त्रिलोकीनाथ पांडेय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह साफ हो सकेगी।