Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaushambi Murder Case : अविवाहित भाई की जमीन भी बड़ी बहू के नाम करने वाले थे दुर्गा प्रसाद, यही बनी हत्या की वजह

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sat, 08 Nov 2025 05:40 PM (IST)

    Kaushambi Murder Case कौशांबी के करारी स्थित नेता नगर में दुर्गा प्रसाद की हत्या का कारण जमीन विवाद था। वह अपनी और अपने अविवाहित भाई की जमीन बड़ी बहू के नाम करना चाहते थे, जिससे छोटा और मंझला बेटा नाराज थे। दुर्गा प्रसाद ने जमीन देने से इनकार कर दिया था और सारी जमीन बहू के नाम करने की धमकी दी थी। इसे लेकर बेटों ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला।

    Hero Image

    Kaushambi Murder Case बड़े बेटे व उसके परिवार पर जान छिड़कना दुर्गा प्रसाद की मौत का कारण बन गया, घटनास्थल पर जुटी भीड़।

    संसू, जागरण, करारी (कौशांबी)। Kaushambi Murder Case नेता नगर मुहल्ला निवासी दुर्गा प्रसाद का बड़े बेटे ज्ञानसिंह व उसके परिवार पर जान छिड़कना आखिरकार उनकी मौत का कारण बन गया। दुर्गा खुद के हिस्से की जमीन को बड़ी बहू के नाम कर ही चुके थे, अब वह अपने अविवाहित भाई की जमीन भी छोटे बेटे विमलेश व वीरेंद्र को नहीं देना चाहते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिंदा रहते एक इंच भी जमीन न देने की धमकी दी थी 

    Kaushambi Murder Case इसे लेकर दुर्गा प्रसाद का छोटे बेटों से कई बार झगड़ा भी हुआ लेकिन उसने छोटे बेटों को जिंदा रहते एक इंच भी जमीन नहीं देने की धमकी दी थी। यह भी कहा था कि वह जिंदा रहते हुए सारी जमींन व घर बड़ी बहू के नाम कर देगा।

    भाई की दो बीघा जमीन की वरासत उनके नाम थी

    Kaushambi Murder Case करारी कस्बे के नेता नगर मुहल्ला निवासी दुर्गा प्रसाद व वेणी सगे भाई थे। वेणी की शादी नहीं हुई थी। कुछ साल पहले की मौत हो गई। उनकी मौत के बाद वेणी के हिस्से की करीब दो बीघा जमीन वरासत के तौर पर दुर्गा प्रसाद के नाम पर दर्ज हुई थी।

    हत्यारोपित दूसरे के खेतों में करते हैं काम

    पड़ोसियों की मानें तो दुर्गा प्रसाद की हत्या करने वाले आरोपित छोटे बेटे वीरेंद्र व विमलेश की भी कच्ची गृहस्थी थी। वह लोग दूसरे के खेतों में काम करके अपनी पत्नी व बच्चों का भरण-पोषण करते है। आरोपित बेटे अपने हिस्से में आने वाला खेत मांग रहे थे, लेकिन दुर्गा प्रसाद एक इंच भी जमीन देने को तैयार नहीं था।

    सारी जमीन बड़ी बहू के नाम करने की दी थी धमकी 

    बताते हैं कि करीब तीन माह पूर्व जब दुर्गा प्रसाद ने अपने हिस्से का एक बीघे खेत व घर बड़ी बहू (ज्ञानसिंह की पत्नी) के नाम किया तो आरोपित बेटे आग-बबूला हो गए। वह लोग पिता से विवाद करने लगे। इस पर दुर्गा ने सा्री जमीन बड़ी बहू के नाम बैनामा करने की धमकी दी। इसी से परेशान होकर बेटों ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला। बीच-बचाव करने पहुंचे बड़े भाई ज्ञानसिंह को भी पीटा गया। घटना के बाद से मृतक की पत्नी श्रीमती का रो-रोकर हाल-बेहाल है।

    यह भी पढ़ें- कौशांबी में दो बेटों ने लाठी-डंडा से पीटकर पिता की जान ली, बड़े भाई को मरणासन्न किया, कारण जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

    यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा, 9 वर्षीय छात्र की तालाब में डूबने से मौत, 3 घंटे बाद उतराया मिला शव, स्कूल स्टाफ की घोर लापरवाही