Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस मोबाइल के लिए स्वजन ने डांटा, उसी की लोकेशन से कौशांबी पुलिस ने 10 वर्षीय बालक को खोज निकाला, भूसे के ढेर में छिपा था

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 06:37 PM (IST)

    कौशांबी में एक 10 वर्षीय बालक भूसे के ढेर में छिपकर बैठा था घरवाले परेशान थे काफी ढूंढने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। उसके पास मोबाइल था। बस यही माध्यम बना उसकी खोज का। पुलिस ने ऐसी लगाई युक्ति कि परिवार वाले खुश हो गए।

    Hero Image
    कौशांबी में डांट के बाद भूसे के ढेर में छिपे बालक को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से खोज निकाला।

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। आपरेशन मुस्कान को लेकर अलर्ट पुलिस की वजह से मंगलवार को एक बालक के साथ अनहोनी होने से बच गई। जिस मोबाइल के लिए उसके स्वजन ने उसे डांटा था, उसी की लोकेशन से पुलिस ने उसे सकुशल खोज निकाला। बालक डांट से नाराज होकर अपने ही घर में भूसे के नीचे छिपकर बैठा था। वहीं उसके भाई ने महेवाघाट थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेवाघाट क्षेत्र के टिकरा गांव निवासी सुंदर लाल पुत्र चंद्रपाल सरोज ने मंगलवार को पुलिस को दी गई तहरीर के हवाले से बताया कि उसके 10 वर्षीय छोटे भाई को मोबाइल चलाने की लत थी। इसे लेकर स्वजन से अक्सर विवाद होता था। सुबह सात बजे भी छोटा भाई मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इस पर उसे डांटा-फटकारा गया। इसके बाद से छोटे भाई का कुछ पता नहीं चला।

    यह भी पढ़ें- कौशांबी में 'ड्रोन चोर' बना युवक की मौत का कारण, चोर-चोर का मचा शोर, हड़बड़ी में पोल से भिड़ेे बाइक सवार की मौत, साथी गंभीर

    घटना को लेकर थाना प्रभारी प्रभुनाथ के निर्देश पर अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की। सुंदर लाल ने बताया था कि छोटा भाई मोबाइल भी अपने साथ ले गया है। इसे लेकर सर्विलांस के जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस कराई गई।

    यह भी पढ़ें- RRB Level One भर्ती की कंप्यूटर आधारित परीक्षा तिथि का शेड्यूल जारी, परीक्षा के 10 दिन पूर्व पता चलेगा आपकी परीक्षा कहां होगी

    मोबाइल की लोकेशन सुंदरलाल के घर की ही मिल रही थी। इस पर थाना प्रभारी ने पुलिस कर्मियों के साथ घर की सघन चेकिंग कराया। इस दौरान घर के पीछे भूसे वाले कमरे में जाकर बालक के पास रहे मोबाइल पर फोन किया गया तो घंटी बजने लगी।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत, बेटी को स्कूल से लाते समय लेप्रोसी चौराहे पर घटना

    पुलिस कर्मियों ने भूसा हटाकर देखा तो बालक पसीने से तर-ब-तर हो रखा था। आनन-फानन उसे बाहर लाया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि बालक को लिखापढ़ी के बाद स्वजन के सिपुर्द कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Magh Mela 2026 : प्रयागराज माघ मेला में कल्पवास इस बार 29 दिनों का होगा, इसका कारण व स्नान पर्वों की तिथियां भी जान लें