Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: खून का कारोबार, बिना जांच उत्तराखंड से लाकर बेचा जा रहा था ब्लड; एक गलती और खुल गई पोल

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Fri, 09 May 2025 11:31 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कौशांबी के मूरतगंज इलाके में एक चैरिटेबल ब्लड बैंक पर औषधि विभाग ने छापा मारा। जांच में पता चला कि ब्लड बैंक में उत्तराखंड से खून लाकर बिना जांच के बेचा जा रहा था। फ़िलहाल ब्लड बैंक को सील कर दिया गया है। मामले का खुलासा होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

    Hero Image
    उत्तराखंड से लाकर बेचा जा रहा था ब्लड हुआ पर्दाफाश। जागरण

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। अगर आपके घर का कोई सदस्य, रिश्तेदार अथवा दोस्त बीमार है और उसे खून चढ़ाए जाने की ज़रूरत है, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। मूरतगंज क्षेत्र के एक चैरिटेबल ब्लड बैंक में औषधि विभाग की छापेमारी के दौरान यह पर्दाफाश हुआ है कि वहां उत्तराखंड (गैर प्रांत) से ब्लड लाकर बिना जांच के बेचा जा रहा था। फिलहाल, ब्लड बैंक को सीज कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूरतगंज क्षेत्र के पलहाना उपरहार में संचालित चैरिटेबल ब्लड बैंक (रक्त केंद्र) में औषधि विभाग द्वारा मंगलवार को छापेमारी की गई थी। इस दौरान वहां भारी मात्रा में ब्लड मिला, जो गैर प्रांत से लाकर मरीजों को अधिक कीमत पर बेचा जा रहा था।

    छापेमारी औषधि निरीक्षक प्रयागराज/कौशांबी सुनील कुमार रावत, औषधि निरीक्षक फतेहपुर संजय दत्त, औषधि निरीक्षक प्रतापगढ़ शिवकुमार नायक ने की। औषधि निरीक्षक सुनील कुमार रावत ने बताया कि रक्त केंद्र की लगातार मिल रही शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई थी।

    इसे भी पढ़ें- कौशांबीवास‍ियों के ल‍िए खुशखबरी, अब 150 से अधि‍क आबादी वाले गांवों को भी म‍िलेगी पक्की सड़क की कनेक्‍ट‍िव‍िटी

    छापेमारी के दौरान पर्दाफाश हुआ। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    इसे भी पढ़ें- NEET 2025: पहले उतरवाई अंगूठी-ताबीज… टॉर्च की रोशनी से मुंह की तलाशी, नीट प्रवेश परीक्षा से पहले कुछ यूं हुई चेकिंग

    छापेमारी के दौरान संचालक मौके पर मौजूद नहीं थे, उनकी अनुपस्थिति में रक्त का अदान-प्रदान किया जा रहा था। ब्लड केंद्र से खून के दो संदिग्ध नूमूने संग्रहित कर सील मोहर किया गया।

    उसे जांच के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल भेजा गया है। जबकि 30 यूनिट ब्लड संयुक्त जिला चिकित्सालय, मंझनपुर को भेज दिया गया है। ब्लड बैंक की सभी गतिविधियों पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई गई है।