NEET 2025: पहले उतरवाई अंगूठी-ताबीज… टॉर्च की रोशनी से मुंह की तलाशी, नीट प्रवेश परीक्षा से पहले कुछ यूं हुई चेकिंग
कौशांबी में रविवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का आयोजन तीन केंद्रों पर किया गया। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 1011 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 48 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे और पांच सुरक्षा एजेंसियां तैनात थीं।

जागरण संवाददाता, कौशांबी। नीट प्रवेश परीक्षा रविवार को तीन केंद्रों पर कराई गई। प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों से अंगूठी, ताबीज उतरवाई गई। इसके बाद कक्षा कक्ष में टार्च की रोशनी से मुंह की तलाशी ली गई। दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे के मध्य हुई इस परीक्षा में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे।
अधिकारियों के साथ पांच सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद रही। परीक्षा में पंजीकृत 1011 परीक्षार्थियों में 48 ने परीक्षा छोड़ी है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए ) की ओर से जिले के तीन केंद्रों में रविवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का आयोजन किया गया।
परीक्षा के लिए सुबह 10 बजे से ही केंद्रों में परीक्षार्थी आने लगे थे। दोपहर 12 बजे के बाद विद्यालय के अंदर प्रवेश दिया जाने लगा। कोई निजी साधन से तो कोई सरकारी व निजी साधन से परीक्षा केंद्र तक पहुंचा।
इस दौरान केंद्र में प्रवेश से पहले सघन तलाशी ली गई। सन ग्लासेस, हाथ की घड़ी, और टोपी पहनकर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं थी। प्रवेश से पहले अंगूठी, ताबीज के साथ कान की बाली आदि उतरवाई गई।
दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक तीनों केंद्रों में परीक्षाएं हुई। इस बीच लगातार अफसरों साथ एजेंसी के अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय रहे। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए अलग-अलग पांच एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सकुशल परीक्षा संपादित होने के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली।
एडीएम अरुण कुमार गोंड, एएसपी राजेश कुमार सिंह, डीआईओएस नीरज केसरी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे।
वहीं, एसडीएम न्यायिक सिराथू मॉज अख्तर करारी में, एसडीएम राहुल देव भट्ट आदर्श इंटर कॉलेज सरायअकिल व एसडीएम चायल अकाश सिंह सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज सराअकिल के सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।