Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कौशांबीवास‍ियों के ल‍िए खुशखबरी, अब 150 से अधि‍क आबादी वाले गांवों को भी म‍िलेगी पक्की सड़क की कनेक्‍ट‍िव‍िटी

    Updated: Thu, 08 May 2025 05:00 PM (IST)

    लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले में 15 ऐसे गांव अथवा मजरे चिह्नित किए गए हैं जिनकी आबादी 150 से अधिक है। इन गांवों अथवा मजरों की सड़कों के निर्माण पर करीब 12.76 करोड़ रुपये खर्च प्रस्तावित किया गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र की 13 सड़कों के पुनर्निर्माण पर भी लगभग 4.48 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शासन से स्वीकृति मिलने और धनराशि जारी होने के बाद काम शुरू कराया जाएगा।

    Hero Image
    पक्की सड़क से जुड़ेंगे 150 से अधि‍क आबादी वाले गांव।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। अब जिले के 150 से अधिक आबादी वाले गांव या मजरे भी पक्की सड़क से जोड़े जाएंगे। पहले 250 से अधिक आबादी वाले गांव या मजरे ही इस श्रेणी में शामिल थे। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले में 15 ऐसे गांव अथवा मजरे चिह्नित किए गए हैं, जिनकी आबादी 150 से अधिक है। इन गांवों अथवा मजरों की सड़कों के निर्माण पर करीब 12.76 करोड़ रुपये खर्च प्रस्तावित किया गया है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र की 13 सड़कों के पुनर्निर्माण पर भी लगभग 4.48 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शासन से स्वीकृति मिलने और धनराशि जारी होने के बाद काम शुरू कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोक निर्माण विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए जिले में प्रस्तावित कार्यों की योजना तैयार की है। इसमें 15 ऐसे गांव और मजरे भी चिह्नित किए गए हैं, जिनकी आबादी वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक 150 आबादी से अधिक है। इन गांवों व मजरों में करीब 17.025 किमी. पक्की रोड बनवाई जाएगी। इस पर करीब 12 करोड़ 76 लाख 51 हजार रुपये खर्च अनुमानित है।

    अधिकारी बताते हैं कि पहले शासन ने जो मानक तय किया था, उसके मुताबिक 250 से अधिक आबादी वाले गांव अथवा मजरों का ही किसी एक तरफ से पक्की सड़क से जुड़ाव होना जरूरी था। बहरहाल, अब इसमें संशोधन किया गया है। पिछले महीने जारी किए गए आदेश में 150 आबादी वाले मजरे अथवा गांव भी इस श्रेणी में शामिल किए गए हैं।

    4.48 करोड़ से 13 सड़कों का होगा पुनर्निर्माण

    विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों की ही 13 उन सड़कों के पुनर्निर्माण की कार्ययोजना भी तैयार की है, जो बेहद खराब अथवा बदहाल हो गई हैं। इस पर लगभग चार करोड़ 48 लाख रुपये खर्च किया जाएगा। इन सड़कों की लंबाई लगभग 14.630 किमी. है।

    सड़कों के निर्माण व पुनर्निर्माण के लिए कार्ययोजना बनाकर शासन को भेज दी गई है। जैसे ही धनराशि जारी होगी।टेंडर आदि प्रक्रिया पूरी कराते हुए काम शुरू कराया जाएगा। - हरबंश सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग।

    यह भी पढ़ें: यूपी के इस ज‍िले में 18 मीटर चौड़ी होगी GT Road, शहर को जाम से मिलेगी राहत