Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मासूम की मौत के बाद जागा प्रशासन, गांव में लगा स्वास्थ्य शिविर, कौशांबी के मूरतगंज में फैला रहस्यमय बुखार

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 07:08 PM (IST)

    कौशांबी के मूरतगंज ब्लाक स्थित जीवनगंज गांव में सफाई कर्मचारियों की टीम ने सफाई अभियान चलाया। गांव में गंदगी के कारण संक्रमण फैल गया था जिससे कई लोग बीमार हो गए थे और एक बालिका की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर लोगों की जांच की और दवाइयां बांटी।

    Hero Image
    कौशांबी के मूरतगंज ब्लाक स्थित जीवनगंज गांव  में मरीजों का इलाज करती स्वास्थ्य विभाग की टीम। जागरण

    संसू, जागरण, मूरतगंज (कौशांबी)। जनपद के मूरतगंज ब्लाक स्थित जीवनगंज गांव में पसरी गंदगी से संक्रमण ने दस्तक दी। दर्जन भर से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं। शुक्रवार रात बुखार पीडित बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। जागरण ने इस खबर को प्रकाशित किया तो अफसरों ने संज्ञान लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। इस दौरान शिविर लगाकर बुखार पीड़ितों के खून की जांच की। साथ ही उनको दवाएं दी और उपचार किया। वहीं सफाई कर्मियों की टोली ने गांव में व्याप्त गंदगी का सफाया किया।

    यह भी पढ़ें- बिहार के दो गांजा तस्कर प्रयागराज में गिरफ्तार, 51 लाख रुपये का गांजा व कार-मोबाइल बरामद, ANTF ने की कार्रवाई

    मूरतगंज ब्लाक के इस गांव में 10 दिनों से गंदगी के चलते संक्रमण फैला हुआ है जिसमें कई लोग बीमार पड़ गए हैं। शनिवार को प्रयागराज में इलाज के दौरान उमेश कुमार की 10 वर्षीय पुत्री पूजा की बुखार से मौत हो गई। मासूम के मौत की खबर छपी तो स्वास्थ्य व राजस्व विभाग में खलबली मच गई।

    रविवार की सुबह गांव पहुंची सफाई कर्मियों की टीम ने साफ-सफाई करते हुए नालियों व गलियों में ब्लीचिंग पाउडर और दवाइयां का छिड़काव शुरू किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डा आशीष की अगुवाई में शिविर लगाकर बीमार लोगों की जांच करते हुए दवा वितरित किया।अभी भी गांव के रिंकू, पूनम, मुकेश कुमार, अनारी लाल, मोनिका, छोटे सहित दर्जन भर लोग बुखार से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य शिविर में 15 मरीजों का ब्लड सैंपल भी लिया गया।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में युवक को सरेराह मारी गोली, हालत गंभीर, एयरपोर्ट पुलिस ने दो पर केस दर्ज कर एक आरोपित को किया गिरफ्तार

    प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा कमलेश कुमार ने कहा कि अभी गांव में स्वास्थ्य कैंप चलता रहेगा। वही एडियो पंचायत नवनीत भारतीय ने कहा कि गांव को पूरी तरह साफ सुथरा कराया जाएगा और दावावों का भी छिड़काव चलता रहेगा।