Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौशांबी में घने कोहरे के कारण पेड़ से टकराई कार, भाजयुमो के मंत्री समेत दो की मौत, साथी की हालत गंभीर

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 03:52 PM (IST)

    कौशांबी में रव‍िवार की सुबह एक कार घने कोहरे के कारण पेड़ से टकरा गई। इस दौरान भाजयुमो के ज‍िला मंत्री समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबक‍ि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुल‍िस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम को भेजा। बताया जा रहा है क‍ि सभी वाराणसी से लौट रहे थे। उसी दौरान ये हादसा हो गया।

    Hero Image
    कौशांबी में हुए सड़क हादसे में भाजयुमो के मंत्री समेत दो की मौत।

    जागरण टीम, कौशांबी। ज‍िले में फकीरबक्श का पूरा गांव के पास रविवार की सुबह कोहरे के कारण एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार भाजयुमो के जिलामंत्री समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि उनका साथी मेडिकल कालेज में जीवन-मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार सवार सभी लोग वाराणसी से देर रात घर लौट रहे थे। दो लोगों की मौत से पर‍िजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। इसके बाद शवाें को अंतिम संस्कार के लिए स्वजन को सौंप दिया है।

    कार लेकर गए थे वाराणसी 

    करारी क्षेत्र के अड़हरा गांव निवासी लवकुश मौर्य का 25 वर्षीय बेटा मनीष मौर्य भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलामंत्री थे। शनिवार शाम वह अपने साथी कोखराज क्षेत्र के सिंघिया निवासी अवधेश कुमार कुशवाहा के 30 वर्षीय बेटे धीरज कुशवाहा व मसीपुर निवासी रामचंद्र के 27 वर्षीय बेटे संजय मौर्य के साथ कार से वाराणसी गए थे।

    मूरतगंज में करारी कोतवाली में तैनात सिपाही रितेश मौर्य से मुलाकात हुई। वाराणसी निवासी रितेश भी अवकाश लेकर अपने बीमार पिता को देखने घर जा रहा था। वह भी कार में सवार हो गया। रात 9 बजे सभी लोग वाराणसी पहुंचे। वहां सिपाही कार से उतर गया। रात होने के कारण सिपाही ने सभी को रुकने के लिए कहा, लेकिन वह किसी अन्य साथी से मुलाकात करने जाने की बात कहकर निकल गए।

    गांव पहुंचा शव तो लोगों की लगी भीड़।

    पूरा गांव के समीप पेड़ से टकरा गई कार

    रविवार भोर करीब तीन बजे उनकी कार फकीरबक्श का पूरा गांव के समीप पेड़ से टकरा गई। उस वक्त घना कोहरा छाया था। कार की ड्राइविंग सीट पर धीरज व बगल वाली सीट पर संजय बैठे थे। पीछे की सीट पर मनीष थे। घटना में सभी गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। उस दौरान रात्रि गश्त कर रही चीता मोबाइल के सिपाहियों ने कार सवारों को जख्मी देखा तो इंस्पेक्टर कोखराज सीबी मौर्य को खबर दी।

    यह भी पढ़ें: Gurugram Accident: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, ड्यूटी के बाद लौट रहे थे घर

    मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने कार सवार सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा। अस्पताल में चिकित्सकों ने धीरज व मनीष को मृत घोषित कर दिया। वहीं संजय का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के पास मिले मोबाइल से स्वजन को खबर दी तो कोहराम मच गया।

    पुल‍िस ने पर‍िजनों को सौंपा शव

    मेडिकल कालेज से लेकर पीड़ित स्वजन के यहां शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद पुलिस ने शवों को अंतिम संस्कार के लिए स्वजन को सौंप दिया है।

    सीओ चायल अवधेश व‍िश्‍वकर्मा ने बताया क‍ि रविवार भोर सूचना मिली थी कि फकीरबक्श का पूरा गांव के समीप कोहरे के कारण एक कार पेड़ से टकरा गई है। मौके पर पहुंची पुलिस घायलोंं को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गई। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। कार सवार एक व्यक्ति का इलाज कराया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Accident: शाहबाद डेयरी इलाके में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, पराठे खाकर बाइक से लौट रहे थे युवक