Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Accident: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, ड्यूटी के बाद लौट रहे थे घर

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 03:19 PM (IST)

    गुरुग्राम में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान चली गई। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रात 10 बजे ड्यूटी के बाद युवक अपनी बाइक से घर लौट रहे थे।

    Hero Image
    सेक्टर 17/18 थाना क्षेत्र में ओल्ड दिल्ली रोड पर हादसा हुआ। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 17/18 थाना क्षेत्र में शनिवार रात तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज देखकर ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृष्णा नगर के रहने वाले थे अश्वनी

    मृत युवक की पहचान कृष्णा नगर निवासी 26 वर्षीय अश्वनी भारद्वाज के रूप में की गई। इनके पिता सतीश भारद्वाज ने थाने में आरोपित चालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि बेटे अश्वनी भारद्वाज डीएलएफ फेस चार स्थित कंसल्टेंट फास्ट मीडिया कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करते थे।

    मारुति गेट नंबर दो के सामने हुआ हादसा

    रात 10 बजे ड्यूटी के बाद वह अपनी बाइक से ओल्ड दिल्ली रोड होते हुए वापस घर आ रहे थे। मारुति गेट नंबर दो के सामने पीछे से तेज रफ्तार आए ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

    वहीं आसपास के लोग निजी अस्पताल ले गए। यहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस फरार हुए ट्रक चालक की पहचान करने में जुटी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया।

    ये भी पढ़ें-

    Gurugram Accident: पहलवान की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम; कोहरे के कारण हुआ था हादसा

    एनएचएआइ की लापरवाही से सड़क पर हो रहे हादसे

    उधर, पटौदी बाईपास पर बने फ्लाईओवर के दोनों तरफ एनएचएआइ द्वारा लगभग तीन महीने पहले मुख्य सड़क के लगभग तीन चौथाई हिस्से पर पुलिया बनाने के लिए गड्ढे बनाए गए थे। आज तक न तो पुलिया बनाई गई है और न ही गड्ढों को भरा गया है। इन गड्ढों के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो चुकी है।

    इसके बाद भी एनएचएआइ के अधिकारी ध्यान देने को तैयार नहीं। गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण चल रहा है। एनएचएआइ ने पटौदी-बिलासपुर रोड पर साइड में नाले के लिए पुलिया बनाने के लिए तीन नवंबर 2024 को पुल के दोनों तरफ सड़क का एक बड़ा हिस्सा खोदकर छोड़ दिया।

    वहां पुलिया बनाना तो दूर की बात है उसे बनाना भी शुरू ही नहीं किया है। इससे लोगों को वाहन एक दम से मोड़ने पड़ते हैं। कच्चे हिस्से में उतारने पड़ते हैं। गड्ढे के दोनों तरफ पड़ी मिट्टी के ढेरों के कारण कई बार सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते। इस वजह से हादसे हो रहे हैं। रात को तथा धुंध में दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं।