Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Accident: शाहबाद डेयरी इलाके में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, पराठे खाकर बाइक से लौट रहे थे युवक

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 11:18 AM (IST)

    Delhi Accident दिल्ली के शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। हादसा महादेव चौक पर तड़के चार बजे हुआ। मृतकों की पहचान सुभाष और संजय के रूप में हुई है। घायल आकाश को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सड़क हादसे में इन्हीं दोनों युवकों की जान गई। फाइल फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र के महादेव चौक पर आज तड़के चार बजे सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। मृतक की पहचान प्रेम नगर में रहने वाले सुभाष और संजय के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महादेव चौक के पास हुआ हादसा

    घायल की पहचान आकाश के रूप में हुई है। घायल को सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात कुरड़ी के प्रेम नगर से तीन बाइक पर सवार होकर करीब पांच से छह युवक पराठे खाने के लिए निकले थे।

    सुभाष की पत्नी की 6 महीने पहले हो चुकी है मौत

    लौटते समय महादेव चौक के पास यह हादसा हुआ है। पुलिस अन्य लड़कों व सीसीटीवी फुटेज से घटना की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल अभी साफ नहीं पाया है कि यह हादसा कैसे हुआ है।

    मृतक संजय पढ़ाई करता था। सुभाष पीरागढ़ी स्थित एक निजी कंपनी नौकरी करता था। सुभाष की पत्नी की छह महीने पहले मौत हो चुकी है। सुभाष की डेढ़ वर्षीय एक बेटी है।

    कोहरे के दौरान बरतें ये सावधानी

    • कोहरे में दृश्यता कम होती है, इसलिए धीमी गति से वाहन चलाएं।
    • हेडलाइट्स को कम बीम पर रखें, ताकि दृश्यता में सुधार हो।
    • वाहन में फाग लाइट का उपयोग करें, मोड़ पर सावधानी से चलें और गति कम करें।
    • अन्य वाहनों से दूरी बनाए रखें, ताकि आपातकालीन स्थिति में रुकने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
    • वाहन की नियमित जांच करें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी सुरक्षा उपकरण ठीक से काम कर रहे हैं।
    • वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर भी लगवाएं, ताकि पीछे से आने वाले वाहन चालकों को आपके वाहन की जानकारी मिले।

    नरेला-बवाना रोड पर तेज रफ्तार कार ने पेड़ में मारी टक्कर

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले, एक अन्य मामले में बुधवार की देर रात नरेला-बवाना सड़क पर नरेला फ्लाइओवर के पास कोहरे के कारण तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ने से अचानक एक पेड़ से टकरा गई। कार चालक नरेला से बवाना की ओर जा रही था। तभी यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि कार चालक को मामूली चोट आई।

    टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक टक्कर लगते ही गाड़ी का एयरबैग खुल गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है गाड़ी चालक को हल्की चोटें आई है। जिसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है।