Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला कौशांबी, पिता व बहन-बहनोई की हत्या के गवाह के घर फायरिंग, दहशत में परिवार

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 08:51 PM (IST)

    कौशांबी जिले के संदीपन घाट कोतवाली इलाके के छबिलवा गांव में अज्ञात हमलावरों ने सुभाष सरोज के घर पर फायरिंग की। परिवार बाल-बाल बचा। सुभाष ने बताया कि दो साल पहले उसके पिता बहन और बहनोई की हत्या हुई थी और वह उस मामले में गवाह है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

    Hero Image
    कौशांबी में तीन हत्या के गवाह के घर पर फायरिंग की गई, हालांकि परिवार के लोग सकुशल हैं। जागरण

    संसू, जागरण, मूरतगंज (कौशांबी)। संदीपन घाट कोतवाली के छबिलवा गांव गुरुवार की रात गोलियों की तड़तडाहट से गूंज उठा। गोलियों की आवाज सुन इलाके में खलबली मच गई। आधी रात हुए हमले में परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। आनन-फानन पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना करते हुए पीड़ित से तहरीर लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छबिलवा गांव निवासी सुभाष सरोज पुत्र होरी लाल सरोज ने बताया कि गुरुवार की रात करीब साढे 10 बजे वह परिवार के साथ घर पर था। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उसके घर पर धावा बोला। इस दौरान जमकर फायरिंग की। गोलियों की आवाज से स्वजन ने किसी तरह छिपते-छिपाते जान बचाई। गोली की तड़तड़ाहट से गांव में सनसनी फैल गई।

    यह भी पढ़ें- कौशांबी में डेंगू का प्रकोप, 12 दिन में मिले नौ मरीज, डेंगू जांच किट के नाम पर जमकर हो रही वसूली

    शोर मचाने पर हमलावर मौके से भाग निकले। दरवाजे व दीवार पर गोली के निशान बन गए हैं। आरोप है कि दो साल पहले उसके पिता, बहनाेई व बहन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह मुकदमे का वादी व गवाह है। गांव में गोली चलने की जानकारी आधी रात संदीपन घाट कोतवाली पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंची।

    पीड़ित ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले उसकी बहन, बहनाई व पिता की हत्या की गई थी। आरोपित अब उसे भी जान से मारना चाह रहे हैं। मौका मुआयना के साथ आस-पास के लोगों से गोली चलने के बावत पूछताछ करने के बाद पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- तीन साल की मासूम की मौत ने खड़े किए कई सवाल, फरार पिता के पकड़े जाने पर खुलेगा राज, PM रिपोर्ट में करंट से मौत

    सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिर भी प्रकरण की गंभीरता से जांच व साक्ष्य संकलन कराया जा रहा है। जांच पड़ताल के बाद जो सच्चाई सामने आएगी पुलिस वैसी कार्रवाई करेगी।