एसओजी भंग और तीन चौकी प्रभारियों में फेरबदल, कासगंज SP अंकिता शर्मा की कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली
कासगंज एसपी अंकिता शर्मा ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। अवैध वसूली के मामले में पटियाली इंस्पेक्टर और एसओजी प्रभारी को निलंबित कर दिया एसओजी टीम भंग कर दी। तीन उपनिरीक्षकों को नया चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि कई एसओजी कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली मची है।

संस,जागरण.कासगंज। जिले की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए एसपी अंकिता शर्मा इन दिनों लगातार अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेर बदल कर रहीं हैं। उन्होंने सहावर के व्यापारी के साथ पुलिस कर्मियाें द्वारा की गई अवैध वसूली के मामले में प्रकाश में आने के बाद से फेरबदल शुरू कर दिया है।
सबसे पहले पटियाली इंस्पेक्टर रामवकील सिंह और एसओजी विनय भारद्वाज काे निलंबित किया। इनके एवं दो आराक्षियों के साथ प्राथमिकी भी पंजीकृत कराई।
एसओजी टीम को भंग कर दिया
इसी के साथ उन्होंने नए प्रभारी निरीक्षकों को तैनाती दी। एसओजी टीम को भंग कर दिया। रविवार को तीन उपनिरीक्षक को चौकी प्रभारी बनाया है। अवधेश कुमार को पुलिस लाइन्स से चौकी दरियावगंज, यहां तैनात प्रबल प्रताप सिंह को चौकी कछला बैरियर और क्राइम ब्राच में तैनात सुमित त्रिपाठी को चौकी प्रभारी कस्बा सोरों बनाया गया है।
शनिवार को एसपी ने एसओजी में तैनात बाबू से बृज मोहन, प्रवेंद्र कुमार, राहुल चौधरी, राजेश कुमार, दिनेश रावत, राकेश कुमार सभी लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही सर्विलांस सैल में तैनात गिर्राज यादव को भी पुलिस लाइन्स भेजा है। एसपी की इस कार्रवाई से विभाग में खलबली मच गई है।
नहीं होगा अश्लीलता पूर्ण संवाद और नृत्य
पुलिस विभाग हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन करता है। इस साल भी यह क्रम जारी रहेगा जन्माष्टमी मनाने के लिए प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने सभी जिला मुख्यालय को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं। इस बार जन्माष्टमी पर कोई भी असंवैधानिक संवाद का उपयोग नहीं करेगा और ना ही किसी तरह का नृत्य पुलिस प्रांगण में होगा।
प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने जिला मुख्यालय, पीएसी सेनानायकों, रेलवे पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए पत्र जारी किया है। पत्र में उल्लेख है कि इस बार जन्माष्टमी के मौके पर प्रमुख बिंदुओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
त्योहार पर नहीं लिया जाएगा चंदा
जन्माष्टमी का त्योहार मनाने के लिए जिसमें किसी भी व्यक्ति से चंदा आदि नहीं लिया जाएगा। पुलिस कर्मियों के वेतन से त्योहार के लिए किसी प्रकार की कटौती न हो। इसके अलावा पुलिस प्रांगण में जो भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उनमें निश्चित किया जाए। किसी तरह का अशोभनीयता और अश्लीलता प्रदर्शित ना हो। अससदीय वाक्य का उपयोग न हो, किसी तरह का नृत्य भी नहीं होगा।
जिला मुख्यालय को प्राप्त पत्र के संबंध में एएसपी राजेश भारती ने बताया है कि पत्र सभी स्थानों में भेज दिया गया है। इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए है।
ये भी पढ़ेंः बियर की बोतलें और आपत्तिजनक चीजें... देह व्यापार के अड्डे पर महाराजगंज पुलिस ने मारा छापा, तीन महिला व दो पुरुष पकड़े
ये भी पढ़ेंः UP Politics: विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी में जुटी बसपा, पंचायत चुनाव के लिए बनाई ये रणनीति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।