Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kasganj Accident: मौत बनकर दौड़ा टैंकर... मामा और दो भांजों की मौत, सड़क किनारे बातचीत कर रहे थे तीनों

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 11 May 2025 03:51 PM (IST)

    Kasganj Accident सोरों गेट के पास एक दर्दनाक हादसे में एक टैंकर ने मामा और दो भांजों को कुचल दिया जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना उस ...और पढ़ें

    Hero Image
    Kasganj Accident: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संस, जागरण.कासगंज। Kasganj Accident: सोरों गेट पुलिस चौकी के पास सड़क के किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे मामा और उनके दो भांजाें को तेज गति से कासगंज की ओर से सोरों जा रहे टैंकर ने रौंद दिया। घायल अवस्था में अस्पताल ले गए। जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर टेंकर को भी कब्जे में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोरों क्षेत्र के गांव गंगागढ़ निवासी 50 वर्षीय रामजीत पुत्र बुद्धसेन सोराें गेट पुलिस चौकी के पास अपने भांजों के आने का इंतजार कर रहे हैं। इनके सगे भांजे 22 वर्षीय रवेंद्र और 25 वर्षीय गजेंद्र अलीगढ़ के आंबेडकर नगर कॉलोनी में रहते हैं। वे अपनी स्कूटी से अलीगढ़ से आ रहे थे।

    मृतक का फाइल फोटो।

    सड़क किनारे बात कर रहे थे तीनों

    फोन पर मामा और भांजों की बात हो रही थी। कुछ ही देर बाद भांजे आ गए। तीनों सड़क के किनारे बातचीत करने लगे। आगरा−बरेली हाईवे से सोरों की तरफ से तेज गति से आ रहा टैंकर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े मामा−भांजे को रौंद दिया। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।

    पुलिस ने चालक और टैंकर को कब्जे में लिया

    पुलिस ने टैंकर का नंबर ट्रैस कर गोरहा पर चालक और टैंकर दोनों ही कब्जे में ले लिए। घटना की जानकारी गांव में स्वजन को दी गई। वे भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। दोपहर बाद शवों को गांव गंगागढ़ ले जाया गया। जहां स्वजन ने उनका अंतिम संस्कार किया है।

    ये भी पढ़ेंः पहले खरीदी गईं पॉलिसी, फिर हत्याएं... दो युवकों की हत्या को हादसा दिखाकर 98 लाख रुपये हड़पे; 7 गिरफ्तार

    इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि सड़क हादसे में तीन की मृत्यु हुई है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

    ये भी पढ़ेंः यूपी के इस गांव में अंतिम चरण में चकबंदी प्रक्रिया, अधिकारी बोले- 'हर किसान को मिलेगा कब्जा'