Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस गांव में अंतिम चरण में चकबंदी प्रक्रिया, अधिकारी बोले- 'हर किसान को मिलेगा कब्जा'

    Updated: Sun, 11 May 2025 01:31 PM (IST)

    गुन्नौर तहसील के उदरनपुर अजमतनगर में 22 वर्षों से चल रही चकबंदी प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। एसडीएम दीपक चौधरी ने किसानों की कब्जा परिवर्तन और भूमि ...और पढ़ें

    Hero Image
    धनारी थाने में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधीनस्थों को निर्देश देते एसडीएम दीपक चौधरी। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, बहजोई। गुन्नौर तहसील के गांव उदरनपुर अजमतनगर में बीते 22 वर्षों से चल रही चकबंदी प्रक्रिया अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। गांव में चकबंदी के कारण किसानों को वर्षों से कब्जा परिवर्तन, रास्ता, भूमि आवंटन जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, जिन्हें दूर करने के लिए एसडीएम दीपक चौधरी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम ने चकबंदी विभाग की बैठक के बाद गांव में गठित पांच सदस्यीय टीम को आदेशित किया है कि अगले दो सप्ताह तक प्रत्येक दिन गांव में जाकर पैमाइश करें और किसानों की समस्याएं खत्म करें। तीन दिन की हालिया कार्रवाई में एक दर्जन से अधिक किसानों की समस्याओं का समाधान हो चुका है, जिससे राहत महसूस की जा रही है।

    गुन्नौर एसडीएम के दो सप्ताह में हल करने के निर्देश, रोजाना टीम करेगी पैमाइश

    एसडीएम ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी किसान ऐसा न रह जाए जिसे कब्जा परिवर्तन या रास्ते की समस्या हो। अवैध कब्जे पूरी तरह हटाए जाएं और जिन्हें अन्य स्थान पर भूमि दी जानी है, वह प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि खेत अभी खाली हैं और फसल की बुवाई से पहले कार्य समाप्त हो सकता है, इसलिए इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

    ये भी पढ़ेंः रिहायशी इलाके में आइस फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव, दम घुटने से मची अफरातफरी; घर छोड़कर भागे लोग

    चकबंदी की राह में नहीं रहेगा कोई रोड़ा, हर किसान को मिलेगा कब्जा

    चकबंदी के हल्का लेखपाल को गांव में ही तैनात रखने और अन्य कामों में न लगाने को कहा गया है। यदि आवश्यकता हो तो पुलिस लाइन से पर्याप्त बल उपलब्ध कराया जाएगा ताकि शांति और सुरक्षा बनी रहे। टीम से यह भी कहा गया है कि दो सप्ताह बाद प्रमाणपत्र देकर पुष्टि करें कि गांव में कोई कब्जा विवाद शेष नहीं बचा है और चकबंदी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई है।

    ये भी पढ़ेंः लोक अदालत में रूठे पिया को मनायाः 75 साल के पति संग गईं 65 वर्षीय पत्नी, बुजुर्ग दंपती के जीवन में लौटीं खुशियां