Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिहायशी इलाके में आइस फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव, दम घुटने से मची अफरातफरी; घर छोड़कर भागे लोग

    Updated: Sun, 11 May 2025 12:02 PM (IST)

    मथुरा के महोली रोड स्थित एक रिहायशी इलाके में कान्हा आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव होने से अफरातफरी मच गई। गैस फैलने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई और कुछ लोग अपने घरों से भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर एक महिला को बचाया। रिफाइनरी से टीम बुलाई और इलाके में यातायात रोक दिया गया था।

    Hero Image
    Mathura News: अमोनिया के रिसाव के बाद पहुंची टीम।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। Mathura News: महोली रोड के वेस्ट प्रताप नगर स्थित रिहायशी इलाके में एक आइस फैक्ट्री में रविवार सुबह 8.30 बजे अमोनिया गैस होने से अफरातफरी फैल गई। आसपास गैस फैलने से लोगों का दम घुटने लगा। फैक्ट्री के बगल में रह रहे एक परिवार के आधा दर्जन लोग घर छोड़कर भागे। सूचना पर पहुंचे जिला प्रशासन और पुलिस ने मकान में रह रही वृद्ध महिला को रेस्क्यू करके दूसरे मकान में शिफ्ट कराया। पुलिस ने एक-एक किलोमीटर पहले यातायात रोक दिया। जिसे एक घंटे बाद शुरू किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह होने लगा अमोनिया का रिसाव

    कोतवाली क्षेत्र के महोली रोड के वेस्ट प्रताप नगर स्थित रिहायशी इलाके में कान्हा आइस फैक्ट्री है। रविवार सुबह 8:30 बजे फैक्ट्री से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। गैस पूरे इलाके में फैलने से अफरातफरी मच गई। सांस लेने में परेशानी होने पर लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। अमोनिया गैस रिसाव की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।

    आइस फैक्ट्री से अमोनिया गैस रिसने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी।

    मौके पर पहुंचे अधिकारी

    सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, सीएमओ डा.अजय कुमार, अग्निशमन विभाग के साथ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने करीब एक किलोमीटर दोनों तरफ से आवागमन रोक दिया। इसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू करके फैक्ट्री के बगल में बीमार बुजुर्ग महिला शांति चतुर्वेदी को रेस्क्यू करके बाहर निकाला और दूसरे मकान में ऑक्सीजन लगवा कर शिफ्ट कराया। मकान में रहने वाले एक ही परिवार के आजा दर्जन लोग भी घर छोड़कर भागे। लोगों ने बताया कि तीन दिन से गैस का रिसाव हो रहा था।

    पुरानी पाइप लाइन ठीक नहीं करा रहे थे

    आइस फैक्ट्री का मालिक राजेंद्र चौधरी निवासी गोविंद नगर पुरानी पाइप लाइनों को ठीक नहीं करा रहे थे। रविवार सुबह गैस रिसाव के बाद बड़ा हादसा होने से बच गया। करीब 1 घंटे बाद गैस का प्रभाव कम होने के बाद पुलिस ने यातायात सुचारु कराया। सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने जांच शुरू करा कर रिफाइनरी से टीम बुलाई है। 

    ये भी पढ़ेंः लोक अदालत में रूठे पिया को मनायाः 75 साल के पति संग गईं 65 वर्षीय पत्नी, बुजुर्ग दंपती के जीवन में लौटीं खुशियां

    ये भी पढ़ेंः Moradabad News: एसडीएम पर उत्पीड़न का आरोप, छुट्टी मंजूर ना होने पर सदर तहसील के बाबू ने खाया जहर