कानपुर देहात में दिल दहला देने वाला हादसा, लिफ्ट में गर्दन फंसने से श्रमिक की तड़पकर मौत
कानपुर देहात के रायपुर में एक बिस्किट फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें मालवाहक लिफ्ट में गर्दन फंसने से निखिल मिश्रा नामक एक श्रमिक की मौत हो गई। परिजनों ने सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक फैक्ट्री में श्रमिक की गर्दन लिफ्ट में फंस गई। इससे उसकी तड़पकर मौत हो गई।
रायपुर में बिस्कुट बनाने वाली ओमराज फूड्स फैक्ट्री में गुड्स (मालवाहक) हाइड्रोलिक लिफ्ट में गर्दन फंसने से श्रमिक की मौत हो गई। लिफ्ट बंद होने पर उसने स्विच से उसे चालू किया तो झटका लगने से वह नीचे गिरा और तब तक लिफ्ट व पहली मंजिल की छत की स्लैब के बीच उसकी गर्दन फंस गई।
करीब दो टन वजनी लिफ्ट में शव फंसने से उसे निकालना संभव न हो सका, तो दमकल कर्मियों ने गैस कटर से लिफ्ट को काटा, इसके बाद शव को बाहर निकाला जा सका। स्वजन ने लापरवाही व कार्रवाई की मांग कर आक्रोश जता हंगामा किया। रनियां थाने की पुलिस, एएसपी व सीओ ने उन्हें शांत कराया। आखिर में 17 लाख मुआवजा फैक्ट्री प्रबंधन की तरफ से दिया गया। जिसके बाद स्वजन शांत हुए। दिवंगत परिवार का इकलौता पुत्र था।
फैक्ट्री में गुड्स हाइड्रोलिक लिफ्ट लगी
औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र के अटा गांव निवासी 27 वर्षीय निखिल मिश्रा उर्फ सोमू दो माह पहले ही रायपुर की फैक्ट्री पर काम पर लगा था। यहां पारले जी ब्रांड का बिस्कुट बनता है। उसकी सोमवार को रात्रिकालीन ड्यूटी थी। फैक्ट्री में गुड्स हाइड्रोलिक लिफ्ट लगी है। जिससे श्रमिक माल ऊपर लाने व नीचे ले जाने का काम करते हैं। इसका संचालन खुद श्रमिक करते थे। सुबह करीब आठ बजे निखिल नीचे से दूसरी मंजिल पर जा रहा था।
इसी दौरान कुछ गड़बड़ी हुई और लिफ्ट रुक गई। इस पर निखिल ने किनारे लगे स्विच से लिफ्ट को चालू किया, तो झटका लगने से वह लिफ्ट की चादर पर गिरे और सिर बाहर की तरफ रहा, जोकि लिफ्ट व छत की स्लैब के बीच में फंस गया। हादसे में निखिल की दर्दनाक मौत हो गई।
रनियां थाने की पुलिस, सीओ अकबरपुर संजय वर्मा व एएसपी राजेश पांडेय सूचना पर मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद गैस कटर से लिफ्ट की चादर को काटा और शव को बाहर निकाला। घटना की जानकारी पर स्वजन फैक्ट्री पहुंचे और लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। इस पर एएसपी राजेश पांडेय व सीओ अकबरपुर संजय वर्मा ने उन्हें शांत कराया।
17 लाख का मुआवजा
आखिर में प्रबंधन ने एक लाख नकद व 16 लाख की चेक दी। तब स्वजन शांत हुए। फैक्ट्री सुपरवाइजर अवधेश ने बताया कि लिफ्ट अचानक रुक गई थी, दोबारा चालू निखिल ने किया तो हल्का झटका लगने से वह गिर गया और गर्दन फंस गई। वहीं फैक्ट्री निदेशक कानपुर पांडु नगर निवासी हर्ष दासानी ने बताया कि हादसा दुखद है, पीड़ित परिवार की पूरी मदद की जाएगी।
सीओ संजय वर्मा ने बताया कि दोबारा लिफ्ट चलाने के दौरान हादसा हो गया। सहायक श्रमायुक्त रामाशीष ने बताया कि फैक्ट्री की तरफ से मुआवजा दिया गया है, विभागीय कार्रवाई कर जो संभव मदद होगी कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें- आशिकी कर रहे पति पर भड़की पत्नी, थप्पड़ पड़ा तो प्रेमिका पर टूट पड़ी...फिर जो हुआ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।