Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर देहात में रामनाथ कोविंद के गांव में जश्न का माहौल

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jul 2017 02:40 PM (IST)

    राजग के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के गांव परौंख में जश्न का माहौल है। उनके समर्थक ख़ुशी मना रहे। गांव के मंदिर में हवन और रामचरित मानस का पाठ हो रहा है।

    कानपुर देहात में रामनाथ कोविंद के गांव में जश्न का माहौल

    कानपुर देहात (जेएनएन)। नई दिल्ली में राष्ट्रपति पद के लिए मतों की गिनती के बीच कानपुर देहात में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गणबंधन (एनडीए) के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के गांव में जश्न का माहौल है। कानपुर देहात के डेरापपुर के परौंख गांव में आज सुबह से ही हवन के साथ ही भजन-कीर्तन का दौर जारी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजग के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के गांव परौंख में जश्न का माहौल है। उनके समर्थक ख़ुशी मना रहे। गांव के मंदिर में हवन और रामचरित मानस का पाठ हो रहा है।

    इसके साथ ही गांव की मस्जिद में दुआ की जा रही है। कुछ लोगों ने तो उनके लिए रोजा रखा गया। पथरी देवी मंदिर में अखंड रामायण और हवन। उनके घर में गीत संगीत का कार्यक्रम चल रहा है।

     

    रामनाथ कोविंद के गांव में जश्न का माहौल है। दरअसल, कोविंद की जीत तय मानी जा रही है।उनके घर परिवार में खुशियां मनाई जा रही हैं। वहां लोग इकट्ठे होकर गाना-बजाना कर रहे हैं।

    कानपुर में जलेंगे घी के दीपक

    राजग की ओर से प्रत्याशी घोषित होने के साथ ही रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति बनना तय माना जा रहा है। कानपुर के लोग शहर की शख्सियत की इस उपलब्धि पर तभी से उत्साहित हैं, लेकिन मतदान के बाद यह उमंग और बढ़ती जा रही है। उनके रिश्तेदारों और समर्थकों ने जश्न की तैयारी कर ली है तो बहन का परिवार शपथ ग्रहण समारोह में जाने को तैयारी में है।

    कानपुर देहात के डेरापुर निवासी रामनाथ कोविंद का आवास कानपुर नगर के इंदिरानगर में है। कोविंद के करीबी शिवप्रकाश सोनकर ने बताया आज शाम को उनके पूरे मोहल्ले में जश्न मनाया जाएगा। उनके रिश्तेदार, समर्थक और समाज के लोग इकट्ठे होकर घी के दिये और मोमबत्तियां जलाकर खुशियां मनाएंगे।

    यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव तो मीरा कुमार के साथ, शिवपाल देंगे रामनाथ कोविंद को वोट

    कोविंद के भांजे रामशंकर कोविंद ने बताया कि परिवार मामा के राष्ट्रपति बनने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए उत्साहित है। मामी सविता कोविंद बता चुकी हैं कि परिवार के दो सदस्य ही शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकेंगे।

    देखें तस्वीरें : यूपी विधान भवन में राष्ट्रपति चुनाव का मतदान 

    इस तरह भाई और बहन के परिवार के दो-दो सदस्य समारोह में शामिल होंगे। रामशंकर ने बताया कि उनकी बेटी प्राची जिद पर अड़ गई है कि बाबा के शपथ ग्रहण समारोह में जरूर शामिल होगी। उसने अपनी दादी यानी रामनाथ कोविंद की पत्नी सविता कोविंद से भी यही बात कह दी है।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ में मायावती के बाद अखिलेश से मिली मीरा कुमार

    22 जुलाई को रामशंकर अपने बेटे कौशल और बेटी प्राची के साथ दिल्ली जाएंगे। वहां तय होगा कि कौन-कौन समारोह में शामिल होगा।

    घर बाहर सैकड़ों लोग पहुंचे

    बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद मूल रूप से कानपुर देहात के परौंख गांव के रहने वाले हैं। इनके भाई परिवार के साथ गांव में ही रहते हैं। कोविंद ने कुछ दिनों पहले कानपुर शहर के दयानंद विहार कालोनी में चार कमरों वाला मकान खरीदा था। फिलहाल इसमें कोई नहीं रहता। घर में ताला लगा है और पीछे केयरटेकर रहता है। घर के बाहर लोग जमा हो गए हैं। कालोनी की सोसाइटी की ओर से शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।

    चमकने लगा कानपुर का दयानंद विहार  

    दयानंद विहार कालोनी की सूरत भी बदलनी शुरू हो गई। नगर निगम और केस्को के अफसर सुबह ही कालोनी पहुंच गए। इसी कालोनी में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का घर है। नगर निगम ने कालोनी के नुक्कड़ के कूड़ाघर को साफ कर दिया है। गलियों में विशेष सफाई कराई गई। नालियां दुरुस्त करा दी गई हैं। सड़कों के गड्ढे भर दिए गए हैं। सुबह से ही सफाई कर्मचारियों की फौज लगी हुई है। दयानंद विहार कालोनी की स्ट्रीट लाइटें बदल दी गई हैं। केस्को ने बिजली के टूटे खंबे बदल दिए तथा जर्जर तार और नया ट्रांसफार्मर रखवा दिया है।