Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    झांसी हाईवे पर चलती स्लीपर बस में लगी आग, उठा धुएं का गुबार; यात्रियों में मची भगदड़

    Updated: Thu, 01 Jan 2026 09:54 AM (IST)

    झांसी हाईवे पर देवीपुर के पास एक स्लीपर बस के ब्रेक पैडल में आग लगने से टायर से धुआं उठने लगा। बस में सवार 48 यात्रियों में भगदड़ मच गई, लेकिन सभी को ...और पढ़ें

    Hero Image

    आग बुझाता फायरकर्मी

    संवाद सहयोगी, जागरण कानपुर देहात। भोगनीपुर में झांसी हाईवे पर देवीपुर के पास स्लीपर बस के टायर के पास से धुआं उठने से यात्रियों में भगदड़ मच गई। बस में सवार 48 यात्री सकुशल उतर गए। इसके बाद पहिया बदलकर बस को आगे के लिए रवाना किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे पर निजी ट्रैवल्स की बस झांसी से कानपुर की ओर जा रही थी। देवीपुर के पास बस पहुंची ही थीं कि ब्रेक पैडल में आग लग गई इससे टायर से धुआं उठने लगा। यह देख चालक ने बस रोक दी।

    इसके बाद यात्री चीखते हुए बाहर भागे। अग्निशमन यंत्र चलाकर आग बुझाई गई, दमकल कर्मी भी पहुंच गए और पानी डालकर आग शांत की। गनीमत रही कि आग टायर से आगे बढ़ नहीं पाई।

    इंस्पेक्टर भोगनीपुर अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सभी सकुशल है, पहिया बदलने के बाद चालक बस लेकर यात्रियों संग चला गया।

    यह भी पढ़ें- 'तुम चाहते थे न मैं मर जाऊं, अब तुम्हारे मन का हो जाएगा', आखिरी मैसेज लिखकर युवती ने मौत को लगाया गले; मची चीख-पुकार