Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधार कार्ड जरूर करा लें अपडेट, बच्चों को नहीं मिलेंगे ये लाभ, स्कूल में भी होगी परेशानी

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    राज्यभर में बच्चों के आधार कार्ड बायोमीट्रिक अपडेट के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। अगर आधार अपडेट नहीं कराया गया तो बच्चों को स्कूल प्रवेश परीक्षा छात्रवृत्ति और डीबीटी योजनाओं में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आधार अपडेट कराने से सरकारी योजनाओं और शैक्षिक सुविधाओं का लाभ आसानी से मिलेगा।

    Hero Image
    आधार निष्क्रिय होने पर नहीं मिलेगा लाभ।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। अपने बच्चों के आधार (Aadhaar) कार्ड में बायोमीट्रिक अपडेट अवश्य करा लें। समय पर ऐसा नहीं किया तो कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। इससे स्कूल में प्रवेश से लेकर दूसरी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।

    भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ ने बेसिक शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा परिषद के सहयोग से बच्चों के आधार कार्ड में अनिवार्य बायोमीट्रिक अपडेट (एमबीयू) के लिए राज्यव्यापी अभियान शुरू किया है। इसमें पांच से सात वर्ष व 15 से 17 वर्ष के हो चुके बच्चों को अनिवार्य रूप से अपडेट कराना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों के आधार कार्ड में पांच वर्ष की आयु पर पहला व 15 वर्ष की आयु पर दूसरा बायोमीट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आइरिस व फोटोग्राफ) अनिवार्य रूप से कराना आवश्यक है। ऐसा नहीं करने पर आधार संख्या निष्क्रिय हो सकती है। इससे बच्चों को स्कूल प्रवेश, प्रवेश परीक्षाओं, छात्रवृत्ति व डीबीटी जैसी सेवाओं का लाभ लेने में कठिनाई होगी।

    इसको लेकर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में आधार कार्ड से संबंधित प्रगति व कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में सीडीओ दीक्षा जैन, एडीएम आशुतोष दुबे, डीआइओएस संतोष कुमार राय, बीएसए सुरजीत कुमार सिंह, डीपीआरओ मनोज कुमार उपस्थित रहे।

    ये भी जानें

    • 52.33 लाख आधार कार्ड कानपुर नगर में अब तक जारी किए जा चुके हैं।
    • 243 सक्रिय आधार किट वर्तमान में जनपद में कार्यरत हैं।
    • 10,011 नए नामांकन व 62,571 अपडेट किए इनके माध्यम से जुलाई 2025 में
    • 12 औसतन प्रत्येक किट से प्रतिदिन कार्य संपन्न किए गए।
    • सर्वाधिक सक्रिय किट बैंकिंग संस्थानों व जनसेवा केंद्रों पर संचालित हैं।

    जिलाधिकारी ने यह दिए निर्देश

    • -जिन आयु वर्गों में आधार कवरेज अपेक्षाकृत कम है, वहां विशेष अभियान चलाएं।
    • -स्कूल, शिक्षा, स्वास्थ्य व डाक विभाग, बैंकों से समन्वय स्थापित कर बच्चों, विद्यार्थियों व वरिष्ठ नागरिकों का आधार कवरेज सुनिश्चित कराएं।
    • -सभी अभिभावक समय पर अपने बच्चों का बायोमीट्रिक अपडेट करा लें।
    • -विभागीय अधिकारी शिविरों व जागरूकता गतिविधियों से अधिक से अधिक परिवारों तक यह संदेश पहुंचाएं, जिससे कोई भी बच्चा योजनाओं व सुविधाओं से वंचित न रहे।
    • -नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी के लिए https://bhuvan-app3.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर लागइन करें।

    यह भी पढ़ें- सराफा बाजार में तेज उछाल, 12 दिन में सोना-चांदी में छह की हजार तेजी, दीपावली में टूट सकता ये रिकार्ड