UP T20 Meerut Mavericks vs Kanpur Superstars: मेरठ पर भारी समीर की पारी, 11 दमदार छक्कों के बदौलत बनाए 122 रन
UP T20 Meerut Mavericks vs Kanpur Superstars समीर ने 59 गेंदों पर 10 छक्कों की मदद से 122 रनों की शतकीय पारी खेली। समीर का साथ अंश (48) और अक्शदीप (36) ने बखूबी निभाया। मेरठ पर धमाकेदार जीत के साथ कानपुर ने लीग में पहली जीत ( Kanpur Superstars won by 7 wickets) हासिल की। मेरठ की ओर से ओपनर स्वास्तिक चिकारा ने यूपी टी-20 लीग का पहला शतक लगाया।

UP T20 Meerut Mavericks vs Kanpur Superstars अंकुश, कानपुर : यूपी टी-20 लीग में हुए सुपर ओवर में काशी रुद्रांश को पराजित कर लीग में विजयी आगाज करने वाली मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) ने शुक्रवार को कानपुर सुपर स्टार (Kanpur Superstars) के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा।
मेरठ की ओर से ओपनर स्वास्तिक चिकारा (Swastik Chikara) ने यूपी टी-20 लीग (First century in UP-T20 League) का पहला शतक लगाया।
स्वास्तिक ने 57 गेंदों पर 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। उनका साथ रिंकू (Star Cricketer Rinku) ने 24 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाकर निभाया। जिसके बदौलत मेरठ लीग में 200 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई। हालांकि मेरठ की उम्मीदों पर मैन आफ द मैच कानपुर सुपर स्टार के समीर की धमाकेदार शतकीय पारी ने पानी फेर दिया।
समीर ने 59 गेंदों पर 10 छक्कों की मदद से 122 रनों की शतकीय पारी खेली। समीर का साथ अंश (48) और अक्शदीप (36) ने बखूबी निभाया। मेरठ पर धमाकेदार जीत के साथ कानपुर ने लीग में पहली जीत हासिल की।
शुक्रवार को टास जीतकर कानपुर सुपर स्टार (Kanpur Superstars) ने पहले गेंदबाजी चुनी। उनके इस निर्णय को शुरुआती पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बनाकर गलत साबित कर दिया।
मेरठ को पहला झटका शोएब (29) के रूप में लगा। शोएब विकेट के पीछे सैनी के हाथों प्रशांत की गेंद पर लपके गए। इसके बाद कप्तान माधव कुछ खास नहीं कर सके और (12) रन पर आकिब की गेंद पर गली में राहुल राजपाल के हाथों लपके गए।
हालांकि स्वास्तिक के साथ मिलकर रिंकू ने टीम को 185 के स्कोर तक पहुंचाया। रिंकू बड़ा शाट लगाने के चक्कर में अंकित राजपूत की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए।
इसी बीच स्वास्तिक ने नाबाद रहते हुए शतक पूरा किया। अंतिम ओवर में बल्लेबाजी करने आए दिव्यांश ने चार गेंद पर दो छक्के और एक चौका लगाकर मेरठ को 204 तक पहुंचाया।
सात गेंदबाज उतरे, अंकित सबसे महंगे
मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) के खिलाफ कानपुर सुपर स्टार की ओर से सात गेंदबाज उतरे। स्वास्तिक और रिंकू के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 79 रनों की साझेदारी को तोड़ने के लिए कप्तान अक्शदीप को भी गेंदबाजी करनी पड़ी। हालांकि मुकाबले में सबसे महंगे तेज गेंदबाज अंकित राजपूत रहे। अंकित ने चार ओवर में 50 रन देकर रिंकू का विकेट हासिल किया।
समीर ने पार लगाई कानपुर की नैय्या, अंश के साथ की 130 रनों की साझेदारी
मेरठ (Meerut Mavericks) के 205 रनों के लक्ष्य जवाब में उतरी कानपुर सुपर को पहला झटका राहुल राजपाल (0) के रूप में लगा। राहुल कुनाल यादव की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे।
इसके बाद अंश और समीर ने दूसरे विकेट के लिए 130 रनों और तीसरे विकेट के लिए कप्तान अक्शदीप के साथ 52 रनों की की अहम साझेदारी की। कानपुर को दूसरा झटका अंश (48) पर लगा।
अंश बड़ा शाट लगाने के चक्कर में वी चौधरी की गेंद पर दिव्यांश को कैच थमा बैठे। हालांकि इस दौरान समीर ने 50 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया। 122 रन पर आउट होने से पहले समीर ने कानपुर सुपर स्टार की जीत को पक्का कर दिया।
अंत में कप्तान अक्शदीप (25) और संदीप (7) ने नाबाद रहकर कानपुर को सात विकेट की बड़ी जीत (Kanpur Superstars won by 7 wickets) दिलाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।