UP T-20 League: छक्के लगते ही गूंजने लगा रिंकू.. रिंकू... IPL की एतिहासिक पारी की यादें हुईं ताजा
UP T-20 Rinku Singh मेरठ मेवरिक्स की ओर से रिंकू और दिव्यांश ने पारी की शुरुआत की। शिवा की पहली गेंद समझने के बाद रिंकू ने लगातार तीन छक्के लगाकर दर्श ...और पढ़ें

UP T-20 Rinku Singh: जागर संवाददाता, कानपुर । यूपी टी-20 लीग में गुरुवार को दूसरा मुकाबला भी सुपर ओवर तक गया। निर्धारित 20 ओवर में मेरठ मेवरिक्स और काशी रुद्रांश की टीम ने 181-181 रन बनाए, जिसके बाद मैच का परिणाम सुपर ओवर से तय किया गया।
इसमें पहले खेलते हुए काशी रुद्रांश की ओर से कप्तान करन शर्मा ने योगेंद्र की गेंद पर शानदार छक्का और चौथी गेंद पर चौका जड़ा।
इसके बाद पांचवीं गेंद पर वह बोल्ड हो गए। इसके बाद आए शारिम ने छक्का जड़कर सुपर ओवर में टीम का स्कोर 16 रन कर दिया। जवाब में मेरठ मेवरिक्स की ओर से रिंकू और दिव्यांश ने पारी की शुरुआत की। शिवा की पहली गेंद समझने के बाद रिंकू ने लगातार तीन छक्के लगाकर दर्शकों को आइपीएल में लगाए लगातार पांच छक्कों की याद दिला दी। इसके बाद स्टेडियम रिंकू.... रिंकू... से गूंज उठा।
इससे पहले टास जीतकर मेरठ मेवरिक्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। मैन आफ द मैच कप्तान माधव कौशिक ने 52 गेंदों पर 87 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, रिंकू सिंह 15 रन ही बना सके।
मेरठ को पहला झटका स्वास्तिक (8) के रूप में लगा। शोएब ने 24 रन बनाए। मेरठ का चौथा विकेट उवैश अहमद (17) के रूप में गिरा।
कप्तान करन और शिवम के बीच हुई अहम साझेदारी काशी का पांच रन पर पहला विकेट प्रियांशु (0) पर गिर जाने के बाद कप्तान करन शर्मा और शिवम बंसल ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर 113 रनों की अहम साझेदारी की।
बड़ा शाट लगाने के चक्कर में करन (58) वैभव चौधरी की गेंद पर यश गर्ग के हाथों लपके गए। करन के बाद दूशिवम भी 57 रन बनाकर आउट हो गए। शिवम के बाद प्रिंस (12), अंकुर (28) और पर्व (0) भी पवेलियन लौट गए।
काशी रुद्रांश को अंतिम ओवर में 17 रन की दरकार थी। पूर्णांक त्यागी ने शुरुआती दो गेंद पर विकेट हासिल किए। वहीं, तीसरी और चौथी गेंद पर मो. शारिम ने छक्का लगाया। पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर मैच बराकर कराया। अंतिम गेंद पर शारिम रन आउट हुए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।