UP T20 League 2023: यूपी टी-20 लीग का धमाकेदार आगाज, अमीषा-टाइगर की शानदार परफॉर्मेंस पर झूम उठे दर्शक
अमीषा पटेल ने गदर फिल्म के बहुचर्चित गीत मैं निकला गडडी लेकर... उड़ जा काले कावा... और कहो ना प्यार है... गाने पर जमकर नृत्य किया। वहीं टाइगर श्रॉफ ने हीरो दस बहाने और जय-जय शिव शंकर गीता पर डांस कर स्टेडियम में मौजूद हर दर्शक को झूमाया। वहीं मीत ब्रदर्स ने भी बेबी डाल... सावन में लग गई आग... गाकर लीग के उद्घाटन समारोह को यादगार बना दिया।

कानपुर, जागरण संवाददाता। UP T20 League 2023 यूपी टी-20 लीग में खिलाड़ियों के चौके-छक्कों से पहले उद्घाटन समारोह में फिल्मस्टार टाइगर श्रॉफ, अभिनेत्री अमीषा पटेल और मीत ब्रदर्स ने फिल्मी तरानों पर हर किसी को झूमाया। ग्रीन पार्क स्टेडियम में सैकड़ों की संख्या में मौजूद क्रिकेट प्रेमी झूम उठे।
भव्य स्टेज पर अमीषा पटेल ने गदर फिल्म के बहुचर्चित गीत 'मैं निकला गडडी लेकर...', 'उड़ जा काले कावा...' और 'कहो ना प्यार है...' गाने पर जमकर नृत्य किया। वहीं, टाइगर श्रॉफ ने हीरो, दस बहाने और जय-जय शिव शंकर गीता पर डांस कर स्टेडियम में मौजूद हर दर्शक को झूमाया। वहीं, मीत ब्रदर्स ने भी बेबी डाल..., सावन में लग गई आग... गाकर लीग के उद्घाटन समारोह को यादगार बना दिया।
क्रिकेट के गढ़ कानपुर में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुए यूपी टी-20 लीग का रंगारंग उद्घाटन बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष निधिपत सिंहानिया, लीग के चेयरमैन डीएस चौहान और फिल्म स्टार टाइगर श्रॉफ और अमीषा पटेल ने गुब्बारे उड़ाकर किया। इससे पहले स्टेडियम में अमीषा पटेल और टाइगर श्रॉफ ने अपनी-अपनी फिल्मों के गीतों पर झूमते हुए पूरे स्टेडियम का भ्रमण किया। फिल्म स्टार को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट प्रेमी आतुर दिखे। हर किसी ने राष्ट्रीय ध्वज लहराकर उनका अभिनंदन किया।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि यूपी क्रिकेट में नए युग का आगाज हुआ है। यूपी टी-20 यहां के खिलाड़ियों के सपने को साकार करने का मंच देगी। इसमें खेलकर खिलाड़ी देश के लिए राह बनाएंगे। वहीं, लीग के चेयरमैन डीएस चौहान ने कहा कि लीग यादगार होगी। लीग से कई छिपे हुए प्रतिभावान खिलाड़ी निकलेंगे।
कनपुरिया अंदाज दिखा
लीग के उद्घाटन समारोह में एंकर मनीष पाल ने कनपुरिया अंदाज में चौकस शब्द का प्रयोग कर हर किसी का ध्यान खींचा। अभिनेत्री अमीषा पटेल ने कहा कि गदर की सफलता के बाद पहली बार स्टेज पर शो कर रहीं हूं। कानपुर का अंदाज खूब भाया। उन्होंने मंच से ही गदर फिल्म के डायलाग हिन्दुस्तान जिन्दाबाद था, है और रहेगा का जयघोष किया। वहीं, टाइगर श्रॉफ ने बाबा आनंदेश्वर मंदिर से सटे ग्रीन पार्क स्टेडियम में जय-जय शिव शंकर गीत पर डांस किया तो दर्शकों ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। भव्य आतिशबाजी के बीच लीग का उद्घाटन किया गया।
यूपी लीग के थीम सांग पर झूमे खिलाड़ी
स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के दौरान अभ्यास कर रहे कानपुर सुपर स्टार और नोएडा सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने यूपी टी-20 लीग के थीम सांग पर अभ्यास के साथ चुटकीले अंदाज में डांस किया। बल्लेबाजी करते हुए नीतीश राणा ने खूब मस्ती की। वहीं, कानपुर सुपर स्टार की टीम ने एक साथ मस्ती की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।