कानपुर में हुई स्टेट रैंकिंग सब जूनियर टेबल टेनिस चैंपियन, शौर्य और अनोखी ने जीता मुकाबला
कानपुर में चतुर्थ यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में होप्स और सब जूनियर वर्ग के फाइनल हुए। बालिका वर्ग में प्रयागराज की अंशिका और बालक वर्ग में गौतमबुद्ध नगर के आर्यवीर जीते। लखनऊ के शौर्य और वाराणसी की अनोखी केसरी ने भी पहला स्थान हासिल किया। खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और अन्य मुकाबलों के परिणाम भी घोषित किए गए।

जागरण संवाददाता, कानपुर। चतुर्थ यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में दूसरे दिन होप्स बालक और बालिका वर्ग के साथ सब जूनियर वर्ग के फाइनल खेले गए। सब जूनियर बालक वर्ग में लखनऊ के शौर्य और बालिका वर्ग में वाराणसी की अनोखी केसरी ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं, होप्स अंडर-11 बालक वर्ग में गौतमबुद्ध नगर के आर्यवीर तथा बालिका वर्ग में प्रयागराज की अंशिका गुप्ता के सिर ताज सजा। स्टेट रैंकिंग चैंपियनशिप में रविवार को सीनियर और जूनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
शनिवार को आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिवम पाल, अभिषेक सिंह और हिमांशु सिंह चौहान को उप्र टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक मुख्य अतिथि कुमार विनीत, अरुण बनर्जी, गीता टंडन कपूर ने सम्मानित किया। चैंपियनशिप के यूथ बालक अंडर-19 वर्ग में गाजियाबाद के गर्व ने लखनऊ के लक्ष्य को 11-8, 11-7, 11-8 से, सीतापुर के शिवम ने प्रयागराज के अथर्व को 11-6, 11-9, 11-9 से से हराया।
अन्य मुकाबलों में कानपुर के अद्वित, गाजियाबाद के युवान, आरव, अर्नव, आगरा के मौलिक ने जीत हासिल कर अगले चरण में प्रवेश किया। जूनियर अंडर-17 बालिका वर्ग में गाजियाबाद की यशिका, आगरा की अंशिका, वाराणसी की सोनम, आगरा की पहल, गाजियाबाद की आवनी, कानपुर की प्रेक्षा ने जीत हासिल की। सब जूनियर अंडर-15 बालक वर्ग में लखनऊ के शौर्य, लक्ष्य तथा बालिका वर्ग में प्रयागराज की अंशिक, आगरा की पहल ने जीत दर्ज की।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में फुटबाल प्रतियोगिता के मैच में गोल के संघर्ष करते खिलाड़ी। जागरण
खिलाड़ियों ने दागे दनादन गोल, दिलाई टीम को सुपर जीत
स्वर्गीय मो. आसिम मेमोरियल सेवन ए साइड जिलास्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार से ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुई। दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन सात मुकाबले खेले गए। इसमें खिलाड़ियों ने दनादन गोल कर अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाई। रविवार को क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे।
ग्रीन पार्क स्टेडियम के फुटबाल मैदान में जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में पहले दिन 14 टीमों के बीच सात मुकाबले खेले गए। इसमें यूसीएफसी की टीम ने 5-0 से सुपर स्ट्राइकर टीम को पटखनी दी। दूसरे मैच में बीवीएल ने वाईकिंग टीम को 2-0 से, सीएसजेएमयू टीम ने ग्रीन पार्क को 6-0 से पराजित किया। अन्य मुकाबलों में अर्मापुर एफसी टीम को रायल ए टीम ने 2-0 से, मैटचिलर्स टीम ने शास्त्री नगर टीम को 3-0 से, सन एफसी ने बीएल कैप्टन टीम को 4-0 से पराजित कर अगले चरण में प्रवेश किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।