कानपुर में नहीं थम रहा चोर का शोर, अब इन इलाकों में पकड़े गए, सामने आया ये सच...
कानपुर के घाटमपुर में ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझकर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस जांच में पता चला कि युवक मानसिक रूप से बीमार है। पूछताछ में उसने अपना नाम राजू बताया और अपने गांव का पता दिया। पुलिस ने उसके परिवार को सूचित किया जिन्होंने उसकी मानसिक बीमारी की पुष्टि की।

संवाद सहयोगी, जागरण, घाटमपुर (कानपुर)। कानपुर में चोर का शोर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज संदिग्ध चोर पकड़े जाने की सूचनाएं तेजी से फैल रही हैं। पुलिस को ऐसे लोगों को सौंप दिया जाता है। ऐसे में पुलिस जांच के बाद उन्हें स्वजनों के हवाले कर देती। अब घाटमपुर में ऐसे दो मामले सामने आए। जब चोर का शोर मचा।
कोतवाली क्षेत्र के तिलसड़ा गांव में ग्रामीणों ने शुक्रवार देर रात संदिग्ध लगने पर एक युवक को चोर समझकर पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वह मानसिक बीमार है। स्वजन को बुलाकर उसे सौंप दिया गया है।
तिलसड़ा में शुक्रवार देर रात एक युवक घूम रहा था। ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस उसे चौकी ले आई। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान घाटमपुर थाना क्षेत्र के सेरुआ बखरिया गांव निवासी 28 वर्षीय राजू पुत्र जालिम सिंह के रूप में बताई। वह मानसिक रूप से ठीक नहीं लग रहा था। सूचना पाकर पहुंचे स्वजन ने भी पुलिस को बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार रहता है। रात में घर से निकल गया था। कोतवाली के कार्यवाहक इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पता चला कि युवक मानसिक बीमार है और टहलते हुए गांव में पहुंच गया था।
बंद घर में फांदकर घुसी युवती, मचा शोर
नगर के टीचर्स कालोनी मोहल्ले में शनिवार सुबह एक युवती बंद घर का गेट फांदकर अंदर घुस गई। पड़ोसियों ने शोर मचाया तो वह गेट फांदकर बाहर भी आ गई। एक दिन पहले वह शास्त्री नगर मोहल्ला स्थित एक घर में घुस गई थी। पुलिस ने बताया कि वह विक्षिप्त है। स्वजन को हिदायत देने के साथ उसे सौंपा गया है। टीचर्स कालोनी (अशोक नगर उत्तरी) निवासी राघवेंद्र ने बताया कि सोमवार को वह अपने पिता ओमप्रकाश के साथ कानपुर में थे। घर पर मां संध्या देवी थीं। शनिवार सुबह वह घर पर ताला लगाकर दूध लेने के लिए चली गईं। इसी दौरान एक युवती उनका दरवाजा फांदकर अंदर घुस गई। पड़ोसी ने अपने सीसीटीवी में महिला को दरवाजा फांदते देखा तो शोर मचाया। इसके बाद महिला दरवाजा फांदकर बाहर भी निकल आई। इस दौरान भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। कस्बा चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की पहचान कटरा पूर्वी मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय अलसफा पुत्री इकलाख अहमद के रूप में हुई है। वह विक्षिप्त है। उसे स्वजन को सौंपा गया है। साथ ही हिदायत दी गई है कि उसे कहीं बाहर न जाने दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।