Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: ढाबे की तंदूरी रोटी में निकली मरी छिपकली देख मची खलबली, इंटरनेट मीडिया पर Video Viral

    By naresh pandey Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sat, 09 Aug 2025 10:53 PM (IST)

    कानपुर में रोटी में एक छिपकली निकलने का मामला सामने आया है। यह मामला चौबेपुर के पास हाईवे के एक ढाबे का है। ढाबे में तंदूरी रोटी खाते वक्त उसमें मरी हुई छिपकली निकली। इसे देखकर ग्राहक में खलबली मच गई। इस मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।

    Hero Image
    ढाबा में रोटी में छिपकली दिखाता ग्राहक।

    संवाद सहयोगी, जागरण, चौबेपुर (कानपुर)। कानपुर में तंदूरी रोटी में छिपकली निकलने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ढाबे की तंदूरी रोटी में छिपकली निकलने को लेकर हंगामा हो रहा। तंदूरी रोटी के अंदर मरी छिपकली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौबेपुर में शनिवार को हाईवे के एक ढाबे में कारीगर ने तंदूर की रोटी में छिपकली सेक दी। खाना परोसने के बाद जब युवक ने रोटी खानी शुरू की तो मरी छिपकली निकल आने पर युवक को उल्टियां शुरू हो गई। ढाबा संचालक से शिकायत करने के बाद मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गया। इधर मामले में पुलिस ने खाद्य निरीक्षक द्वारा जांच करने की बात कही है।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: इंटरनेट मीडिया की खौफनाक दीवानगी, रील बना रहे युवक की मौत, दोस्त शव छोड़ भागे

    रक्षाबंधन के त्योहार पर शनिवार की शाम कानपुर निवासी दो युवक भवानीपुर स्थित हाईवे के एक ढाबे में खाना खाने के बैठे। यहां खाने में तंदूर की रोटी में जली हुई छिपकली निकलने पर खाना खा रहे युवक को रोटी में छिपकली देखते ही उल्टियां शुरू हो गई। ढाबा संचालक ने युवकों से कारीगर की गलती मानते हुए माफी मांग कर युवकों को समझाने का प्रयास किया।

    यह भी पढ़ें- Kanpur Jail CCTV Footage: कानपुर जेल सुरक्षा की खुली पोल, दीवार फांदकर भागा असरुद्दीन

    इधर रोटी में छिपकली निकलने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित होने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि उन्हें कोई तहरीर नही दी गई है। मामला खाद्य विभाग से जुड़ा है। निरीक्षक को जानकारी दी गई है। वहीं इस वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स के कमेंट भी चौंकाने वाले आ रहे हैं। इसमें एक यूजर्स ने लिखा कि अक्सर देखा गया है कि कई ढाबों में रसोई की हालत, ग्राहकों के खाने की प्लेट से बिल्कुल उलट होती है। गंदगी, खुले में रखी सामग्री और बिना ढके बर्तन,ये सब मिलकर ऐसे ही सरप्राइज तैयार करते हैं।